बिलासपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur) ने अपनी ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस में अंदर ही अंदर पार्टी को कमजोर करने षडयंत्र रचा जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी को लेकर जिले के वरिष्ठ नेताओं से कोई चर्चा नहीं की गई और कार्यकारिणी में भाजपा के लोगों को प्राथमिकता दी गई. यह आरोप रामलाल ठाकुर ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारों से बात करते हुए लगाए.
उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के साथ साथ प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष को भी घेरा. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की कारगुजारियों को लेकर पार्टी हाईकमान अवगत करवाया जाएगा. साथ ही जिन 102 कार्यकर्ताओं को नई कार्यकारिणी से बाहर किया गया. उन्हें एक मंच पर एकत्रित कर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, ताकि वह कार्यकर्ता स्वयं को कांग्रेस से बाहर न समझे.
पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि अगले साल चुनाव आने वाले और जिन कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी से बाहर निकाला गया उन सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वह एक विशेष बैठक करेंगे. उनका कहना है कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को साथ लेकर चलना उनकी शुरू से ही धारणा रही, लेकिन वह हाईकमान को इस बारे में जरूर बताएंगे. वहीं, इस संदर्भ में वह हाईकमान को पत्र के माध्यम से भी अवगत कराएंगे.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण, CM ने ये दिए निर्देश