ETV Bharat / city

कोरोना से जंगः MLA रामलाल ठाकुर ने हेल्थ वर्करों को बांटे सेफ्टी गाउन

विधायक रामलाल ठाकुर ने नैना देवी के पीएचसी राजपुरा, पीएचसी छ्डोल, पीएचसी स्वारघाट, पीएचसी स्वाहण, सीएचसी घवांडल, पीएचसी सलोआ, पीएचसी भाखड़ा, पीएचसी तरसूह, पीएचसी गुरु का लाहौर, पीएचसी टोबा, पीएचसी बैहल में सेफ्टी गाउन बांटे.

ramlal thakur distributed safety gown
ramlal thakur distributed safety gown
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 7:33 PM IST

बिलासपुरः पूर्व मंत्री एवं नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सेफ्टी गाउन किट बांटने की पहल शुरु की है.

विधायक रामलाल ठाकुर ने नैना देवी के पीएचसी राजपुरा, पीएचसी छ्डोल, पीएचसी स्वारघाट, पीएचसी स्वाहण, सीएचसी घवांडल, पीएचसी सलोआ, पीएचसी भाखड़ा, पीएचसी तरसूह, पीएचसी गुरु का लाहौर, पीएचसी टोबा, पीएचसी बैहल में सेफ्टी गाउन बांटे.

इससे पहले विधायक रामलाल ठाकुर ने बुधवार को बिलासपुर में पुलिस कर्मियों, नगर परिषद कर्मचारियों को सेफ्टी गाउन बांटे थे. विधायक रामलाल ठाकुर ने बताया कि पहले चरण में वे 1500 सेफ्टी गाउन किट वितरित करेंगे. उन्होंने कोविड-19 की महामारी से मुकाबले के लिए सबसे आगे की पंक्ति में खड़े पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों आभार व्यक्त किया.

वीडियो

विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि समाज को इस संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात मुस्तैद हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद वह मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाएंगे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में हिमाचल के 11 जमाती कोरोना पॉजिटिव, सोलन और ऊना के रहने वाले

बिलासपुरः पूर्व मंत्री एवं नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सेफ्टी गाउन किट बांटने की पहल शुरु की है.

विधायक रामलाल ठाकुर ने नैना देवी के पीएचसी राजपुरा, पीएचसी छ्डोल, पीएचसी स्वारघाट, पीएचसी स्वाहण, सीएचसी घवांडल, पीएचसी सलोआ, पीएचसी भाखड़ा, पीएचसी तरसूह, पीएचसी गुरु का लाहौर, पीएचसी टोबा, पीएचसी बैहल में सेफ्टी गाउन बांटे.

इससे पहले विधायक रामलाल ठाकुर ने बुधवार को बिलासपुर में पुलिस कर्मियों, नगर परिषद कर्मचारियों को सेफ्टी गाउन बांटे थे. विधायक रामलाल ठाकुर ने बताया कि पहले चरण में वे 1500 सेफ्टी गाउन किट वितरित करेंगे. उन्होंने कोविड-19 की महामारी से मुकाबले के लिए सबसे आगे की पंक्ति में खड़े पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों आभार व्यक्त किया.

वीडियो

विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि समाज को इस संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात मुस्तैद हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद वह मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाएंगे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में हिमाचल के 11 जमाती कोरोना पॉजिटिव, सोलन और ऊना के रहने वाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.