ETV Bharat / city

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया सब स्टेशन नसवाल का निरीक्षण, कहा- जल्द दूर होगी अघोषित कट की समस्या - सब स्टेशन नसवाल का निरीक्षण

विद्युत विभाग के 33/11 के.वी सब स्टेशन नसवाल की विद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए 2.50 करोड रुपए से अपग्रेड करने (Rajinder Garg inspected sub station Naswal) का कार्य प्रगति पर है. यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रविवार को सब स्टेशन नसवाल के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा, जिससे अघोषित कट की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

Rajinder Garg inspected sub station Naswal
नसवाल सब स्टेशन पहुंचे राजेंद्र गर्ग
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 6:22 PM IST

बिलासपुर: विद्युत विभाग के 33/11 के.वी सब स्टेशन नसवाल की विद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए 2.50 करोड रुपए से अपग्रेड करने का कार्य प्रगति पर है. यह (Rajinder Garg inspected sub station Naswal) जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रविवार को विद्युत विभाग के 33/11 के वी सब स्टेशन नसवाल के निरीक्षण के दौरान कही.

उन्होंने कहा सब स्टेशन की विद्युत क्षमता को 9 एम वी.ए से बढ़कर 12.6 एम वी.ए हो जाएगी. जिससे सब स्टेशन नसवाल के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को (Rajendra Garg reached bilaspur) जल्द ही विद्युत के अघोषित कटों से निजात मिलेगी. अघोषित कटों से निजात दिलाने के लिए सब स्टेशन नसवाल में नए नए उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सब स्टेशन की विद्युत क्षमता के कार्य को लगभग 3 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा क्षमता बढ़ने के उपरांत इस सब स्टेशन में विद्युत लोड की कोई भी कमी नहीं रहेगी. जिससे विद्युत (Power cut problem in Naswal builaspur) उपभोक्ताओं का आने वाला समय और सुखद होगा. इसके उपरांत उन्होंने गांव सेऊ में लोगों की समस्याओं को भी सुना.

वहीं, विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की पंचायत सेऊ के निवासियों ने (Rajendra Garg at Seu Panchayat Ghumarwin) पंचायत की समस्याओं का समाधान होने पर उनके लिए धन्यवाद समारोह का आयोजन किया था. जिसमें मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि जनता को घर द्वार पर हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में गांव के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गांव व किसानों की समस्याओं से अवगत हैं, इसलिए शहरों क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों के विकास को भी विशेष तरजीह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के गठन के पश्चात मुख्यमंत्री ने पहला ही निर्णय बुजुर्गों के हित में समर्पित किया, जिससे कि प्रदेश के बुजुर्गों को लाभ भी हुआ है.

उन्होंने बताया कि सेऊ पंचायत निवासियों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 20 लाख रुपए और नीलावास-सेऊ एम्बुलेंस रोड़ के निर्माण पर लगभग 3 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इस (Four years of Jairam government) अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री नवीन शर्मा, उप प्रधान सेऊ पंचायत रमेश सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: विधायक नंदलाल से मिला सराहन का प्रतिनिधिमंडल, मांगें न पूरी होने पर दी ये चेतावनी

बिलासपुर: विद्युत विभाग के 33/11 के.वी सब स्टेशन नसवाल की विद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए 2.50 करोड रुपए से अपग्रेड करने का कार्य प्रगति पर है. यह (Rajinder Garg inspected sub station Naswal) जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रविवार को विद्युत विभाग के 33/11 के वी सब स्टेशन नसवाल के निरीक्षण के दौरान कही.

उन्होंने कहा सब स्टेशन की विद्युत क्षमता को 9 एम वी.ए से बढ़कर 12.6 एम वी.ए हो जाएगी. जिससे सब स्टेशन नसवाल के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को (Rajendra Garg reached bilaspur) जल्द ही विद्युत के अघोषित कटों से निजात मिलेगी. अघोषित कटों से निजात दिलाने के लिए सब स्टेशन नसवाल में नए नए उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सब स्टेशन की विद्युत क्षमता के कार्य को लगभग 3 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा क्षमता बढ़ने के उपरांत इस सब स्टेशन में विद्युत लोड की कोई भी कमी नहीं रहेगी. जिससे विद्युत (Power cut problem in Naswal builaspur) उपभोक्ताओं का आने वाला समय और सुखद होगा. इसके उपरांत उन्होंने गांव सेऊ में लोगों की समस्याओं को भी सुना.

वहीं, विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की पंचायत सेऊ के निवासियों ने (Rajendra Garg at Seu Panchayat Ghumarwin) पंचायत की समस्याओं का समाधान होने पर उनके लिए धन्यवाद समारोह का आयोजन किया था. जिसमें मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि जनता को घर द्वार पर हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में गांव के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गांव व किसानों की समस्याओं से अवगत हैं, इसलिए शहरों क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों के विकास को भी विशेष तरजीह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के गठन के पश्चात मुख्यमंत्री ने पहला ही निर्णय बुजुर्गों के हित में समर्पित किया, जिससे कि प्रदेश के बुजुर्गों को लाभ भी हुआ है.

उन्होंने बताया कि सेऊ पंचायत निवासियों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 20 लाख रुपए और नीलावास-सेऊ एम्बुलेंस रोड़ के निर्माण पर लगभग 3 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इस (Four years of Jairam government) अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री नवीन शर्मा, उप प्रधान सेऊ पंचायत रमेश सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: विधायक नंदलाल से मिला सराहन का प्रतिनिधिमंडल, मांगें न पूरी होने पर दी ये चेतावनी

Last Updated : Dec 19, 2021, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.