ETV Bharat / city

अब नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी बिलासपुर में नशे पर लगाएगी रोक - नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी बिलासपुर

हिमाचल के सभी जिलों में अब नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी नशे पर लगाम लगाएगी. जिला बिलासपुर में इसी को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया और मंथन किया (Meeting In Bilaspur on Narco Coordination Committee) गया. बता दें, इससे पहले हिमाचल में केवल पुलिस विभाग ही नशे पर नियंत्रण लगाने के लिए बाध्य था.

Meeting In Bilaspur on Narco Coordination Committee
नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी पर बिलासपुर में बैठक.
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 4:29 PM IST

बिलासपुर: देश के लोगों और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. अब देश के साथ प्रदेश और जिला स्तर पर नशे पर नियंत्रण पाने के लिए नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी लगाम लगाएगी. नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी देश, राज्य और जिला स्तर पर कार्य करेगी. अब तक हिमाचल में केवल पुलिस विभाग ही नशे पर नियंत्रण लगाने के लिए बाध्य था. लेकिन अब सभी जिलों के साथ-साथ जिला बिलासपुर के कई अधिकारियों को नार्को कमेटी में शामिल किया गया (Narco Coordination Committee In Himachal) है. वीरवार को बिलासपुर के उपायुक्त सभागार में बैठक में कई विभागीय अधिकारियों के साथ इस संदर्भ में मंथन (Meeting In Bilaspur on Narco Coordination Committee) हुआ.

बता दें कि इस कमेटी के अध्यक्ष डीएम होंगे और जिले के एसपी इसमें संयोजक रहेंगे. एसपी बिलासपुर ने बताया कि जिले के कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों की भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही सभी एसडीएम को भी इसमें शामिल किया गया है. प्रत्येक माह इसमें संबंधित एक रिव्यू बैठक (Narco Coordination Committee Bilaspur) होगी. इस दौरान बैठक में दो चरण पर कार्य करने का फैसला लिया गया है. इसमें सबसे पहले रिहैबिलिटेशन सेंटर का सुदृढ़ीकरण करने और उसके साथ-साथ स्कूल में बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करने पर चर्चा की गई.

नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी पर बिलासपुर में बैठक.

बैठक में कहा गया है कि प्राथमिक स्तर पर स्कूलों आईटीआई कॉलेज व ट्रेनिंग सेंटरों में इस तरह के जागरूक कैंप आयोजित किए जाएंगे. कैंपों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा. एसपी ने बताया कि नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी से नशे पर नियंत्रण करने में पुलिस को फायदा होगा. साथ ही जो लोग नशे से जूझ रहे हैं, उनकी काउंसलिंग व इलाज को लेकर कार्य किया जाएगा. एसआर राणा ने बताया कि समिति की इस बार हुई बैठक में नशे के निवारण को लेकर भविष्य के लिए रणनीति तैयार की गई है. इस तरह ही बैठकें हर माह होंगी और पूरे महीने किए गए कार्य की समीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में नहीं थम रहा नशे का काला कारोबार, इस साल 188 गिरफ्तार

बिलासपुर: देश के लोगों और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. अब देश के साथ प्रदेश और जिला स्तर पर नशे पर नियंत्रण पाने के लिए नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी लगाम लगाएगी. नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी देश, राज्य और जिला स्तर पर कार्य करेगी. अब तक हिमाचल में केवल पुलिस विभाग ही नशे पर नियंत्रण लगाने के लिए बाध्य था. लेकिन अब सभी जिलों के साथ-साथ जिला बिलासपुर के कई अधिकारियों को नार्को कमेटी में शामिल किया गया (Narco Coordination Committee In Himachal) है. वीरवार को बिलासपुर के उपायुक्त सभागार में बैठक में कई विभागीय अधिकारियों के साथ इस संदर्भ में मंथन (Meeting In Bilaspur on Narco Coordination Committee) हुआ.

बता दें कि इस कमेटी के अध्यक्ष डीएम होंगे और जिले के एसपी इसमें संयोजक रहेंगे. एसपी बिलासपुर ने बताया कि जिले के कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों की भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही सभी एसडीएम को भी इसमें शामिल किया गया है. प्रत्येक माह इसमें संबंधित एक रिव्यू बैठक (Narco Coordination Committee Bilaspur) होगी. इस दौरान बैठक में दो चरण पर कार्य करने का फैसला लिया गया है. इसमें सबसे पहले रिहैबिलिटेशन सेंटर का सुदृढ़ीकरण करने और उसके साथ-साथ स्कूल में बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करने पर चर्चा की गई.

नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी पर बिलासपुर में बैठक.

बैठक में कहा गया है कि प्राथमिक स्तर पर स्कूलों आईटीआई कॉलेज व ट्रेनिंग सेंटरों में इस तरह के जागरूक कैंप आयोजित किए जाएंगे. कैंपों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा. एसपी ने बताया कि नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी से नशे पर नियंत्रण करने में पुलिस को फायदा होगा. साथ ही जो लोग नशे से जूझ रहे हैं, उनकी काउंसलिंग व इलाज को लेकर कार्य किया जाएगा. एसआर राणा ने बताया कि समिति की इस बार हुई बैठक में नशे के निवारण को लेकर भविष्य के लिए रणनीति तैयार की गई है. इस तरह ही बैठकें हर माह होंगी और पूरे महीने किए गए कार्य की समीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में नहीं थम रहा नशे का काला कारोबार, इस साल 188 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.