बिलासपुर: घुमारवीं हॉस्पिटल के पास उस समय अचानक अजीब स्थिति पैदा हो गई जब एक व्यक्ति सड़क के किनारे अचानक गिर गया. हालांकि, लोगों ने उसे तत्काल सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान रमेश चंदेल पुत्र नत्था सिंह ऊना जिले के भंजाल गांव के निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति सीआईएसएफ सलापड़ में अपनी सेवाएं दे रहा था. वह छुट्टी लेकर घर जा रहा था. घुमारवीं हॉस्पिटल के पास किसी काम से वह वहां रुका हुआ था. पास की दुकान पर अपना सामान रखकर शौचालय की ओर जा रहा था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शौचालय की ओर जाते ही रमेश सड़क के किनारे गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे फौरन सिविल हॉस्पिटल भर्ती कराया. चिकित्सकों ने रमेश को बचाने का भरपूर प्रयास भी किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतक के गांव के प्रधान बिट्टू धीमान को इसकी सूचना दे दी है.
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले कि जांच कर रही है. मृतक के भाई को घटना की जानकारी दे दी गई है. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति की बेटी ने की रिज व मॉल रोड की सैर, परिवार के सदस्यों ने जमकर की शॉपिंग