ETV Bharat / city

बिलासपुर में रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर तक धंसी सड़क, लोगों ने पीडब्लूडी विभाग से की ये अपील

जिला के घवांडल से नैनादेवी बस स्टैंड मार्ग पर बरसात की वजह से रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर सड़क धंस गई है.सड़क निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रूपये खर्च होंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 4:01 PM IST

बिलासपुर: जिला के घवांडल से नैनादेवी बस स्टैंड मार्ग पर बरसात की वजह से रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर सड़क धंस गई है. इसके अलावा पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे की वजह से मंडयाली गांव के घरों व होटलों पर खतरा मंडरा रहा हैं.

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एआर कालिया ने बताया कि घवांडल से नैनादेवी संपर्क मार्ग पर बरसात के चलते रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर तक सड़क धंस गयी है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रूपये खर्च होंगे. इसके साथ ही बताया की बरसात के चलते नैनादेवी उपमंडल में पीडब्लूडी विभाग को 16 करोड़ का नुकसान हुआ है.

बता दें कि इससे पहले भी किरतपुर, आनंदपुर साहिब और भाखड़ा से नैनादेवी जाने वाले सड़क मार्ग पर भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ था. जिसे पीडब्लूडी की टीमों ने जेसीवी व बुलडोजर लगाकर बहाल किया था. इसके बावजूद भी घवांडल के पास सड़क धंसने से एक बार फिर आवाजाही पर खासा असर पड़ा है. जिसके चलते स्थानीय लोग जल्द ही सड़क मरम्मत कराने की पीडब्लूडी विभाग से अपील कर रहे है.

बिलासपुर: जिला के घवांडल से नैनादेवी बस स्टैंड मार्ग पर बरसात की वजह से रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर सड़क धंस गई है. इसके अलावा पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे की वजह से मंडयाली गांव के घरों व होटलों पर खतरा मंडरा रहा हैं.

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एआर कालिया ने बताया कि घवांडल से नैनादेवी संपर्क मार्ग पर बरसात के चलते रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर तक सड़क धंस गयी है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रूपये खर्च होंगे. इसके साथ ही बताया की बरसात के चलते नैनादेवी उपमंडल में पीडब्लूडी विभाग को 16 करोड़ का नुकसान हुआ है.

बता दें कि इससे पहले भी किरतपुर, आनंदपुर साहिब और भाखड़ा से नैनादेवी जाने वाले सड़क मार्ग पर भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ था. जिसे पीडब्लूडी की टीमों ने जेसीवी व बुलडोजर लगाकर बहाल किया था. इसके बावजूद भी घवांडल के पास सड़क धंसने से एक बार फिर आवाजाही पर खासा असर पड़ा है. जिसके चलते स्थानीय लोग जल्द ही सड़क मरम्मत कराने की पीडब्लूडी विभाग से अपील कर रहे है.

Intro:बिलासपुर जिला के घवांडल से नैनादेवी बस स्टैंड मार्ग पर भी बरसात का खासा असर देखने को मिला जिसके चलते रिटेनिंग वाल सहित सड़क का 60 मीटर तक का हिस्सा धस गया है. वहीँ पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के चलते पहाड़ी से लगते मंडयाली गांव के घरों व होटलों पर भी खतरा मंडरा रहा हैं इस बरसात में मलेटा ,मंडयाली गावं का काफी नुकसान हुआ हैं लोगो ने सरकार से मांग की हैं की उन्हें नुकसान का मुआबजा दिया जाये
व्/ओ
इससे पहले भी किरतपुर, आनंदपुर साहिब और भाखड़ा से नैनादेवी जाने वाले सड़क मार्ग पर भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ था जिसे पीडब्लूडी की टीमों ने जेसीवी व बुलडोजर लगाकर सड़क बहाल किया था बावजूद इसके अब घवांडल के पास सड़क धसने से दुबारा आवाजाही पर खासा असर पड़ा है इस जिसके चलते स्थानीय लोग जल्द ही इस सड़क की मरम्मत करवाने की पीडब्लूडी विभाग के अधिकारीयों से अपील कर रहे है. वहीँ इस बावत लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ए.आर. कालिया का कहना है की घवांडल से नैनादेवी संपर्क मार्ग पर बरसात के चलते रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर तक सड़क धस गयी है जिसके निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रूपए खर्च होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस बार बरसात के चलते नैनादेवी उपमंडल में पीडब्लूडी विभाग को 16 करोड़ का नुकसान हुआ है
बाइट- ए.आर. कालिया, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग नैनादेवी, बिलासपुर
स्थानीय होटल मालिक।
Body:Byte vishulConclusion:बिलासपुर जिला के घवांडल से नैनादेवी बस स्टैंड मार्ग पर भी बरसात का खासा असर देखने को मिला जिसके चलते रिटेनिंग वाल सहित सड़क का 60 मीटर तक का हिस्सा धस गया है. वहीँ पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के चलते पहाड़ी से लगते मंडयाली गांव के घरों व होटलों पर भी खतरा मंडरा रहा हैं इस बरसात में मलेटा ,मंडयाली गावं का काफी नुकसान हुआ हैं लोगो ने सरकार से मांग की हैं की उन्हें नुकसान का मुआबजा दिया जाये
व्/ओ
इससे पहले भी किरतपुर, आनंदपुर साहिब और भाखड़ा से नैनादेवी जाने वाले सड़क मार्ग पर भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ था जिसे पीडब्लूडी की टीमों ने जेसीवी व बुलडोजर लगाकर सड़क बहाल किया था बावजूद इसके अब घवांडल के पास सड़क धसने से दुबारा आवाजाही पर खासा असर पड़ा है इस जिसके चलते स्थानीय लोग जल्द ही इस सड़क की मरम्मत करवाने की पीडब्लूडी विभाग के अधिकारीयों से अपील कर रहे है. वहीँ इस बावत लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ए.आर. कालिया का कहना है की घवांडल से नैनादेवी संपर्क मार्ग पर बरसात के चलते रिटेनिंग वॉल सहित 60 मीटर तक सड़क धस गयी है जिसके निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रूपए खर्च होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस बार बरसात के चलते नैनादेवी उपमंडल में पीडब्लूडी विभाग को 16 करोड़ का नुकसान हुआ है
बाइट- ए.आर. कालिया, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग नैनादेवी, बिलासपुर
स्थानीय होटल मालिक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.