ETV Bharat / city

कुटलैहड़ कांग्रेस ने किया पौधारोपण, कोरोना से निजात के लिए पर्यावरण स्वच्छता को बताया जरूरी

प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी के पौधारोपण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ ने भी पौधारोपण किया. इस दौरान पवित्र धार्मिक स्थान महादेव मंदिर कोटला कला के प्रांगण में पौधे लगाए गए.

पौधारोपण
फोटो.
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 8:05 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ ने पवित्र धार्मिक स्थान महादेव मंदिर कोटला कला के प्रांगण में वृक्षारोपण किया. ये कार्यक्रम कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विवेक शर्मा की अध्यक्षता में हुआ.

इस दौरान विवेक शर्मा ने कहा कि कोरोना से निजात पाने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना जरूरी है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश के अनुसार वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. कमेटी अध्यक्ष ने कुटलैहड़ युथ फांउडेशन के बारे में भी जानकारी दी.

पौधारोपण
फोटो.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं को आगे लाने के लिए कुटलैहड़ यूथ फाउंडेशन का गठन किया गया है. जिसका अध्यक्ष मुनीश बैंस को बनाया को गया है. ये फाउंडेशन पूरे क्षेत्र में युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करेगी और इसके द्वारा जो युवाओं की टीम तैयार की जाएगी, वो क्षेत्र में लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेगी.

कुटलैहड़ यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष मुनीश बैंस ने बताया कि जल्द ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसके साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस नारे के साथ क्षेत्र में बिगड़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया जाएगा और जिस तरह से प्रदेश सरकार आम जनता के साथ तानाशाही कर रही है.

इसके लिए आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया जाएगा. मुनीश बैंस का कहना है कि सरकार जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है. बिजली के बिलों में सब्सिडी खत्म कर दी गई. पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी से आए पेंटरों को गौशाला में किया क्वारंटाइन, बिना बिजली पानी रहने को मजबूर

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ ने पवित्र धार्मिक स्थान महादेव मंदिर कोटला कला के प्रांगण में वृक्षारोपण किया. ये कार्यक्रम कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विवेक शर्मा की अध्यक्षता में हुआ.

इस दौरान विवेक शर्मा ने कहा कि कोरोना से निजात पाने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना जरूरी है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश के अनुसार वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. कमेटी अध्यक्ष ने कुटलैहड़ युथ फांउडेशन के बारे में भी जानकारी दी.

पौधारोपण
फोटो.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं को आगे लाने के लिए कुटलैहड़ यूथ फाउंडेशन का गठन किया गया है. जिसका अध्यक्ष मुनीश बैंस को बनाया को गया है. ये फाउंडेशन पूरे क्षेत्र में युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करेगी और इसके द्वारा जो युवाओं की टीम तैयार की जाएगी, वो क्षेत्र में लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेगी.

कुटलैहड़ यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष मुनीश बैंस ने बताया कि जल्द ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसके साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस नारे के साथ क्षेत्र में बिगड़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया जाएगा और जिस तरह से प्रदेश सरकार आम जनता के साथ तानाशाही कर रही है.

इसके लिए आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया जाएगा. मुनीश बैंस का कहना है कि सरकार जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है. बिजली के बिलों में सब्सिडी खत्म कर दी गई. पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी से आए पेंटरों को गौशाला में किया क्वारंटाइन, बिना बिजली पानी रहने को मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.