बिलासपुर: हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया खेलो गेम्स में हिमाचल की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है. इस टीम में साईं होस्टल बिलासपुर के सात खिलाड़ी शामिल (Khelo India Himachal Team awarded in Bilaspur) हैं. वहीं, हिमाचल कबड्डी टीम की कमान भी इस होस्टल के खिलाड़ी शिवांश ठाकुर के पास थी. टीम ने शिवांश ठाकुर की अगवाई में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हिमाचल की टीम ने गोल्ड मैडल जीता. शुक्रवार को साईं होस्टल के इन खिलाडिय़ों का यहां बिलासपुर होस्टल पहुंचने पर साई होस्टल के प्रभारी विजय नेगी की अगवाई में भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान कॉलेज चौक से विजय रैली निकाली गई. वहीं, सदर विधायक सुभाष ठाकुर से भी खिलाड़ियों ने मुलाकात की. इस दौरान विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें जीत हासिल हुई है. उन्होंने कोच, खिलाड़ियों के साथ ही इन होनहार खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि खेलों में युवाओं को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. खेलों से शरीरीक, मानसिक, बौद्धिक विकास होता है.
विधायक ने कहा कि युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए. खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने की बदौलत आज बेहतर पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह कड़ी मेहनत करें और अपने सपनों को साकार करें.