ETV Bharat / city

इंडियन नेशनल कांग्रेस न तो इंडियन है न नेशनल है और न ही कांग्रेस: जेपी नड्डा - इंडियन नेशनल कांग्रेस

नम्होल में रोड शो के दौरान (JP Nadda road show in Namhol) जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की बात करें तो वह न इंडियन है न नेशनल है और न ही कांग्रेस, यह भारतीय रही ही नहीं, यह तो एक भाई बहन की पार्टी बनकर रह गई है. हिमाचल में विकास का कोई भी पत्थर लगा है तो वह बीजेपी ने लगाया है. कांग्रेस का काम तो घर भरो और मौज करो था.

JP Nadda road show in Namhol
नम्होल में जेपी नड्डा का रोड शो
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 10:07 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 10:33 PM IST

बिलासपुर: नम्होल पहुंचने पर जेपी नड्डा ने खुली जीप में रोड शो के (JP Nadda road show in Namhol) तहत वहां पर उपस्थित श्री नैना देवी मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में तीन दशक बाद भाजपा की सरकार रिपीट हुई है. उत्तराखंड जब से राज्य बना, हमेशा ही अदला बदली चलती थी, लेकिन इस बार वहां भी भाजपा ने प्रचंड जीत के साथ मिशन रिपीट के सपने को साकार किया है.

गोवा में तीसरी बार सरकार बनी है (JP Nadda road show in Namhol) और उत्तर पूर्व में यानी मणिपुर में पहली बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाकर इतिहास रचा है. ऐसे में यूपी, गोवा, मणिपुर व उत्तराखंड के बाद हिमाचल व गुजरात की बारी है. उन्होंने कहा कि राजनीति को गहराई से जानता हूं इसलिए कह रहा हूं कि गरीब, वंचित और आम आदमी की तकदीर बदलने वाली पार्टी है तो वह एकमात्र बीजेपी ही है. बाकी पार्टियां या तो क्षेत्रीय हैं या फिर परिवार की होकर रह गई हैं. चाहे पीडीपी की बात करें या फिर अकाली दल की. यहां तक कि आम आदमी पार्टी भी परिवार की पार्टी बन रही है.

वीडियो.

नड्डा ने कहा (JP Nadda targets Congress) कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की बात करें तो वह न इंडियन है न नेशनल है और न ही कांग्रेस, यह भारतीय रही ही नहीं, यह तो एक भाई बहन की पार्टी बनकर रह गई है. वैसे ही बिहार की आरजेडी परिवार की पार्टी है. चंद्रशेखर राव की पार्टी परिवार की है. टीएमके, शिवसेना, एनसीपी, लोकदल, अब तो पार्टी ही परिवार की हो गई या क्षेत्र की हो गई है. यदि कोई राष्ट्रीय है तो वह है बीजेपी. ऐसे में अब हमें हिमाचल की चिंता करनी है. यहां भी कमल खिलाना है. कमर कसकर खड़े हो जाइए. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस की चर्चा नहीं करना चाहता, क्योंकि विकास तो बीजेपी के समय ही हुआ है. हिमाचल में विकास का कोई भी पत्थर लगा है तो वह बीजेपी ने लगाया है. कांग्रेस का काम तो घर भरो और मौज करो था. बीजेपी आम आदमी की तकदीर बदलने वाली एकमात्र पार्टी बीजेपी है.

ये भी पढ़ें:जून महीने में हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, एम्स बिलासपुर का भी करेंगे शुभारंभ

बिलासपुर: नम्होल पहुंचने पर जेपी नड्डा ने खुली जीप में रोड शो के (JP Nadda road show in Namhol) तहत वहां पर उपस्थित श्री नैना देवी मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में तीन दशक बाद भाजपा की सरकार रिपीट हुई है. उत्तराखंड जब से राज्य बना, हमेशा ही अदला बदली चलती थी, लेकिन इस बार वहां भी भाजपा ने प्रचंड जीत के साथ मिशन रिपीट के सपने को साकार किया है.

गोवा में तीसरी बार सरकार बनी है (JP Nadda road show in Namhol) और उत्तर पूर्व में यानी मणिपुर में पहली बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाकर इतिहास रचा है. ऐसे में यूपी, गोवा, मणिपुर व उत्तराखंड के बाद हिमाचल व गुजरात की बारी है. उन्होंने कहा कि राजनीति को गहराई से जानता हूं इसलिए कह रहा हूं कि गरीब, वंचित और आम आदमी की तकदीर बदलने वाली पार्टी है तो वह एकमात्र बीजेपी ही है. बाकी पार्टियां या तो क्षेत्रीय हैं या फिर परिवार की होकर रह गई हैं. चाहे पीडीपी की बात करें या फिर अकाली दल की. यहां तक कि आम आदमी पार्टी भी परिवार की पार्टी बन रही है.

वीडियो.

नड्डा ने कहा (JP Nadda targets Congress) कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की बात करें तो वह न इंडियन है न नेशनल है और न ही कांग्रेस, यह भारतीय रही ही नहीं, यह तो एक भाई बहन की पार्टी बनकर रह गई है. वैसे ही बिहार की आरजेडी परिवार की पार्टी है. चंद्रशेखर राव की पार्टी परिवार की है. टीएमके, शिवसेना, एनसीपी, लोकदल, अब तो पार्टी ही परिवार की हो गई या क्षेत्र की हो गई है. यदि कोई राष्ट्रीय है तो वह है बीजेपी. ऐसे में अब हमें हिमाचल की चिंता करनी है. यहां भी कमल खिलाना है. कमर कसकर खड़े हो जाइए. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस की चर्चा नहीं करना चाहता, क्योंकि विकास तो बीजेपी के समय ही हुआ है. हिमाचल में विकास का कोई भी पत्थर लगा है तो वह बीजेपी ने लगाया है. कांग्रेस का काम तो घर भरो और मौज करो था. बीजेपी आम आदमी की तकदीर बदलने वाली एकमात्र पार्टी बीजेपी है.

ये भी पढ़ें:जून महीने में हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, एम्स बिलासपुर का भी करेंगे शुभारंभ

Last Updated : Apr 10, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.