बिलासपुरः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बिलासपुर की विजयपुर पंचायत में मतदान किया. उन्होंने पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर वोट डाला. इस मौके पर जेपी नड्डा के भाई भूषण नड्डा भी उनके साथ मौजूद थे.
नड्डा ने परिवार सहित डाला वोट
जेपी नड्डा की पंचायत के प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं. अब जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें जेपी नड्डा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
दोपहर बाद उन्होंने वोट डालने के बाद स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और पुराने संस्मरण साझा किए. गौर रहें कि जेपी नड्डा सोमवार को ही अपने बीमार पिता का हाल-चाल जानने के लिए बिलासपुर पहुंचे थे.
पिता का जाना हाल
इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर पहुंचे थे और उसके बाद उन्होंने एनआर अस्पताल जाकर पिता के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से परामर्श लिया. इसके बाद जेपी नड्डा अपने पिता एनएल नड्डा को लेकर घर आ गए थे. अब उनके पिता के स्वास्थ्य में सुधार है.
कल दिल्ली लौटेंगे नड्डा
बता दें कि जेपी नड्डा के बुधवार को दिल्ली वापस लौटने का कार्यक्रम है. मंगलवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ जाकर विजयपुर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया इसके बाद वे घर लौटे.