ETV Bharat / city

झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बिलासपुर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, की ये मांग - डीसी बिलासपुर को सौंपा ज्ञापन

झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहना जट्टा और ऋषिकेश फोरलेन निर्माण कार्य के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (jhanduta assembley people facing problem) है. जिसके संदर्भ में क्षेत्र के लोगों ने आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार की अध्यक्षता में अपनी इन समस्याओं को लेकर उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा और मामले में उचित कार्रवाई की गुहार (jhanduta people met dc bilaspur) लगाई.

jhanduta assembley people facing problem
झंडुत्ता क्षेत्र के लोगों की समस्या
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 5:42 PM IST

बिलासपुर: झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बैहना जट्टां और ऋषिकेश फोरलेन निर्माण कार्य के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (jhanduta assembley people facing problem) है. लोगों का कहना है कि फोरलेन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में भारी-भरकम मशीनरी का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उनके मकानों में दरारें आ रही हैं और कई जगह भूस्खलन के कारण उनकी जमीन को नुकसान भी पहुंच रहा है.

इसी कड़ी में झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार की अध्यक्षता में अपनी इन समस्याओं को लेकर उपायुक्त बिलासपुर से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी (jhanduta people met dc bilaspur) सौंपा. लोगों का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर फोरलेन कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से भी बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कदम नहीं उठाया गया हैं.

ऐसे में लोगों ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि जो नुकसान घरों को पहुंचा है और जमीन को पहुंचा है उसकी मरम्मत करवाई जाए. उन्होंने कहा वे काफी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और स्वयं मकान की मरम्मत कराने में असमर्थ (Jhanduta Vidhan Sabha constituency) हैं. साथ ही लोगों ने बताया कि फोरलेन सड़क निर्माण कार्य से रोजाना उनके घरों में धूल आती है जिससे लोगों और मवेशियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में उंचित करने कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:भूमि अधिकारों पर नाहन में बैठक, शामलात भूमि को लेकर लोगों ने सरकार से उठाई ये मांग

बिलासपुर: झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बैहना जट्टां और ऋषिकेश फोरलेन निर्माण कार्य के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (jhanduta assembley people facing problem) है. लोगों का कहना है कि फोरलेन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में भारी-भरकम मशीनरी का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उनके मकानों में दरारें आ रही हैं और कई जगह भूस्खलन के कारण उनकी जमीन को नुकसान भी पहुंच रहा है.

इसी कड़ी में झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार की अध्यक्षता में अपनी इन समस्याओं को लेकर उपायुक्त बिलासपुर से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी (jhanduta people met dc bilaspur) सौंपा. लोगों का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर फोरलेन कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से भी बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कदम नहीं उठाया गया हैं.

ऐसे में लोगों ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि जो नुकसान घरों को पहुंचा है और जमीन को पहुंचा है उसकी मरम्मत करवाई जाए. उन्होंने कहा वे काफी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और स्वयं मकान की मरम्मत कराने में असमर्थ (Jhanduta Vidhan Sabha constituency) हैं. साथ ही लोगों ने बताया कि फोरलेन सड़क निर्माण कार्य से रोजाना उनके घरों में धूल आती है जिससे लोगों और मवेशियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में उंचित करने कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:भूमि अधिकारों पर नाहन में बैठक, शामलात भूमि को लेकर लोगों ने सरकार से उठाई ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.