ETV Bharat / city

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड कर रहा बेहतरीन कार्य - himachal today news

अपने दो दिवसीय बिलासपुर दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश सोनी ने बताया कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए जिलावार कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. उन्होनें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की महत्वता पर बल देते हुए कहा कि, बच्चों का मूल्यांकन व एग्जाम किस तरह होना है इसका पूरा मॉडल तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि बोर्ड एनुअल पेपर तैयार करेगा लेकिन विद्यार्थी का मूल्यांकन शिक्षकों के साथ साथ अभिभावक भी करेंगे.

HPSEB Chairman Dr. Suresh Soni
डॉ. सुरेश सोनी.
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 5:01 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश सोनी अपने दो दिवसीय बिलासपुर दौरे पर पहुंचे हुए हैं. यहां पहुंच कर उन्होंने पत्रकार वार्ता कर स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी सांझा की.



हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए जिलावार कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. अभी तक सोलन, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा में कार्यशालाएं हो चुकी हैं और बिलासपुर के बाद अन्य जिलों को कवर किया जाएगा. स्टेकहोल्डर्स के अहम सुझाव को एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा. बच्चों का मूल्यांकन व एग्जाम किस तरह होना है इसका पूरा मॉडल तैयार किया गया है. तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षाओं के पेपर सेट करने का कार्य भी बोर्ड कर रहा है और इनके लिए भी मूल्यांकन का मॉडल तैयार किया गया है.

वीडियो

डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि बोर्ड एनुअल पेपर तैयार करेगा लेकिन विद्यार्थी का मूल्यांकन शिक्षकों के साथ साथ अभिभावक भी करेंगे, अकेडमिक स्तर व दूसरी एक्टिविटीज के आधार पर भी विद्यार्थी का आकंलन कर उसे अंक दिए जाएंगे. सभी बच्चों के लिए योग व खेल अनिवार्य किया गया है जिसके तहत सभी बच्चों को योग व खेल गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. वहीं एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें पैरेंट्स पार्टीसिपेशन आवश्यक होगा.

डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि, राष्ट्रीय गीत व प्रार्थना बच्चों को कंठस्थ हो ऐसी व्यवस्था की गई है जिसके बाकायदा अंक दिए जाएंगे. सब्जेक्ट से संबंधित गतिविधियां भी होंगी जिनके 25 अंक तय किए गए हैं. वहीं 50 नंबर का पेपर होगा. डॉ सुरेश सोनी ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अब राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत को ऑडियो कैसेट में स्कूल प्रेयर में बजाने की प्रक्रिया को आरंभ किया जा रहा है. अब राष्ट्रगान को इस कैसेट से फॉलो किया जाएगा. उनका मानना है कि राष्ट्रगान में कुछ शब्द ऐसे हैं जिनको बच्चों को बोलने में दिक्कत होती है, ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए एक प्लान स्कूल शिक्षकों ने तैयार किया है जिसको जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आवेदन के 30 दिन के भीतर कोरोना से मरने वालों के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा: डीसी हमीरपुर

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश सोनी अपने दो दिवसीय बिलासपुर दौरे पर पहुंचे हुए हैं. यहां पहुंच कर उन्होंने पत्रकार वार्ता कर स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी सांझा की.



हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए जिलावार कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. अभी तक सोलन, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा में कार्यशालाएं हो चुकी हैं और बिलासपुर के बाद अन्य जिलों को कवर किया जाएगा. स्टेकहोल्डर्स के अहम सुझाव को एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा. बच्चों का मूल्यांकन व एग्जाम किस तरह होना है इसका पूरा मॉडल तैयार किया गया है. तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षाओं के पेपर सेट करने का कार्य भी बोर्ड कर रहा है और इनके लिए भी मूल्यांकन का मॉडल तैयार किया गया है.

वीडियो

डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि बोर्ड एनुअल पेपर तैयार करेगा लेकिन विद्यार्थी का मूल्यांकन शिक्षकों के साथ साथ अभिभावक भी करेंगे, अकेडमिक स्तर व दूसरी एक्टिविटीज के आधार पर भी विद्यार्थी का आकंलन कर उसे अंक दिए जाएंगे. सभी बच्चों के लिए योग व खेल अनिवार्य किया गया है जिसके तहत सभी बच्चों को योग व खेल गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. वहीं एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें पैरेंट्स पार्टीसिपेशन आवश्यक होगा.

डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि, राष्ट्रीय गीत व प्रार्थना बच्चों को कंठस्थ हो ऐसी व्यवस्था की गई है जिसके बाकायदा अंक दिए जाएंगे. सब्जेक्ट से संबंधित गतिविधियां भी होंगी जिनके 25 अंक तय किए गए हैं. वहीं 50 नंबर का पेपर होगा. डॉ सुरेश सोनी ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अब राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत को ऑडियो कैसेट में स्कूल प्रेयर में बजाने की प्रक्रिया को आरंभ किया जा रहा है. अब राष्ट्रगान को इस कैसेट से फॉलो किया जाएगा. उनका मानना है कि राष्ट्रगान में कुछ शब्द ऐसे हैं जिनको बच्चों को बोलने में दिक्कत होती है, ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए एक प्लान स्कूल शिक्षकों ने तैयार किया है जिसको जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आवेदन के 30 दिन के भीतर कोरोना से मरने वालों के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा: डीसी हमीरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.