बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सेवानिवृत्त सर्व कर्मचारी संघ (Himachal Pradesh State Electricity Council Retired All Employees Union) बिलासपुर इकाई की बैठक बुधवार को बिलासपुर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला इकाई प्रधान अमीचंद ठाकुर ने की, जबकि महासचिव होशियार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक के दौरान संघ के सचिव वीएम दुरानी ने संघ की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया. साथ ही पेंशनर्स की विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान मांग की गई कि सेवानिवृत्त कर्मचारी के पेंशन फंड का राज्य सरकार के कोषागार द्वारा किया जाए, सेवानिवृत्ति पर 20 हजार का गिफ्ट चेक का प्रावधान हो, पुरानी पेंशन योजना को फिर लागू की जाए, नए स्केल को जल्द लागू हो, सर्कल स्तर पर पेंशनर्स को कमरा मुहैया करवाया जाए, बिजली भत्ता बोर्ड कर्मचारियों की तर्ज पर पेंशन दी जाए, एलटीसी पंजाब की तर्ज पर मिले व पेंशन पूर्ण रूप से आय कर मुक्त की जाए.
इसके लावा बैठक में बोर्ड स्तर पर जल्द बातचीत के लिए समय मांगा गया. उन्होंने मांग की है कि पंजाब सरकार की तर्ज पर उन्हें भी पेंशनर वेतन भत्ता उपलब्ध करवाया जाए, क्योंकि विद्युत पेंशनर हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और सरकार के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं.
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन देने से भी परहेज नहीं करेंगे. इस दौरान जेएन शर्मा, राजेंद्र सिंह, शेर सिंह, वेद प्रकाश और रोशन लाल शर्मा के साथ कई सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सांसद प्रतिभा सिंह ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए क्या दिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: लंबे समय के बाद बिलासपुर में स्कूलों में पहुंचे बच्चे, अभी विद्यालय में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं