बिलासपुरः प्रदेश के खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सोमवार को घुमारवीं के बजोहा वार्ड में जनसमस्याओं को सूना. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपमंडल घुमारवीं के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. अपने वादे के मुताबिक घुमारवीं की ज्यादातर समस्याओं का निपटान कर दिया गया है और अन्य समस्याओं को भी जल्द हल किया जाएगा.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस शासन में घुमारवीं में अनेक समस्याएं का हल नहीं मिलता था. शहर में कूड़े-कचरा फैला रहता था. जगह-जगह कूड़े के ढेर शहर की सुंदरता को दाग लगाते थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही जनसहयोग से शहर को कूड़ा मुक्त किया. अब घुमारवीं शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर नहीं लगते.
राजिद्ग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के समय घुमारवीं अस्पताल में चिकित्सकों की कमी रहती थी. जिसका खामियाजा यहां की जनता को कई सालों तक भुगतना पड़ा. लोगों से अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा करना तथा समस्या के समाधान का वादा किया था. आज भाजपा कार्यकाल में सिविल अस्पताल घुमारवीं में नौ से दस चिकित्सक लोगों को सेवाएं दे रहे हैं. जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा व कांग्रेस में कितना अंतर है.
उन्होंने कहा कि घुमारवीं में पार्किंग का जल्द निर्माण किया जाएगा. जिससे घुमारवीं में आ रही पार्किंग की समस्या का समाधान होगा. वाहन चालकों को राहत मिलेगी. इस मौके पर मंत्री ने बजोहा में युवक मंडल भवन निर्माण का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढे़ं- जयराम सरकार ने हिमाचल को बना दिया है प्रयोगशाला, दिवालिया हो जाएगा प्रदेश: अग्निहोत्री
ये भी पढे़ं- किन्नौर में बनेंगे 8 पंचवटी पार्क, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगा DRDA विभाग