बिलासपुर: शनिवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जिला के बरमाणा में एसीसी सीमेंट प्लांट का दौरा किया. सीमेंट प्लांट के निदेशक अमिताव सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया और संयंत्र में अपनाई जा रही प्रक्रिया और अन्य कॉपोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी.
बता दें कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, एसीसी बरमाणा का भी दौरा किया और स्कूल स्टाफ के सदस्यों के साथ बातचीत की. इसके बाद राज्यपाल ने एनटीपीसी के कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन और यूनिट के पावर हाउस का भी दौरा किया.
पावर स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक एसएन चौधरी ने राज्यपाल को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसी बीच राज्यपाल ने कहा कि जल विद्युत ऊर्जा का देश व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. साथ ही संयंत्र में उपयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीक से अवगत कराया.