ETV Bharat / city

समारोहों के लिए प्रशासनिक अनुमति जारी, शादियों के लिए 125 ऑनलाइन आवेदन

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी एसओपी के बाद अब सभी समारोहों व कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य कर दी गई है, जिसके तहत सरकार के जारी निर्देशों के बाद जिला बिलासपुर में अब तक शादी समारोहों के लिए 125 ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं.

Government issues SOP for wedding ceremony due to corona virus in himachal
Government issues SOP for wedding ceremony due to corona virus in himachal
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:53 PM IST

बिलासपुरः प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी एसओपी के बाद अब सभी समारोहों व कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य कर दी गई है, जिसके तहत सरकार के जारी निर्देशों के बाद जिला बिलासपुर में अब तक शादी समारोहों के लिए 125 ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं.

शादी के लिए 125 ऑनलाइन आवेदन

जबकि, धार्मिक समारोहों के लिए 44, सोशल समारोहों के लिए 21, शोक सभाओं के लिए चार और अन्य कार्यक्रमों के लिए 11 आवेदन आए हैं. जिन कार्यक्रमों व समारोहों के आयोजन के लिए अनुमति दी जा रही हैं, वहां कोविड-19 नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है.

समारोह के लिए गाइडलाइन जारी
जिला प्रशासन की ओर से प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मद्देनजर कोविड-19 को रोेकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत जिला के प्रत्येक उपमंडल पर उपमंडलाधिकारियों की ओर से जहां भी समारोह या कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमति दी जाती है. वहां कोविड-19 के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए बकायदा निरीक्षण भी किया जा रहा है.

लोगों को किया जागरूक

साथ ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए भी लोग जागरूक किए जा रहे हैं, हालांकि, जिला में आयोजित होने वाले अधिकतर शादी व अन्य समारोहों में कोविड-19 के नियमों की पालना सही तरीके से की जा रही है. कई जगह तो लोगों ने स्वयं बड़े बड़े पोस्टर बनाकर भी समारोह स्थल पर लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर सदर उपमंडल पर शादी समारोहों सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए करीब 110 को मैयूअल अनुमति दी जा चुकी है.

एसडीएम ने लिया जायजा
इनमें से अधिक समारोहों में एसडीएम रामेश्वर दास स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं. चैकिंग के दौरान देखा गया है कि बिलासपुर के लोग कोविड-19 के एसओपी की पालना बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं. मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सहित सेनिटाइजर आदि के प्रयोग तक की सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गई हैं.

बिलासपुरः प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी एसओपी के बाद अब सभी समारोहों व कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य कर दी गई है, जिसके तहत सरकार के जारी निर्देशों के बाद जिला बिलासपुर में अब तक शादी समारोहों के लिए 125 ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं.

शादी के लिए 125 ऑनलाइन आवेदन

जबकि, धार्मिक समारोहों के लिए 44, सोशल समारोहों के लिए 21, शोक सभाओं के लिए चार और अन्य कार्यक्रमों के लिए 11 आवेदन आए हैं. जिन कार्यक्रमों व समारोहों के आयोजन के लिए अनुमति दी जा रही हैं, वहां कोविड-19 नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है.

समारोह के लिए गाइडलाइन जारी
जिला प्रशासन की ओर से प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मद्देनजर कोविड-19 को रोेकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत जिला के प्रत्येक उपमंडल पर उपमंडलाधिकारियों की ओर से जहां भी समारोह या कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमति दी जाती है. वहां कोविड-19 के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए बकायदा निरीक्षण भी किया जा रहा है.

लोगों को किया जागरूक

साथ ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए भी लोग जागरूक किए जा रहे हैं, हालांकि, जिला में आयोजित होने वाले अधिकतर शादी व अन्य समारोहों में कोविड-19 के नियमों की पालना सही तरीके से की जा रही है. कई जगह तो लोगों ने स्वयं बड़े बड़े पोस्टर बनाकर भी समारोह स्थल पर लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर सदर उपमंडल पर शादी समारोहों सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए करीब 110 को मैयूअल अनुमति दी जा चुकी है.

एसडीएम ने लिया जायजा
इनमें से अधिक समारोहों में एसडीएम रामेश्वर दास स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं. चैकिंग के दौरान देखा गया है कि बिलासपुर के लोग कोविड-19 के एसओपी की पालना बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं. मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सहित सेनिटाइजर आदि के प्रयोग तक की सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.