बिलासपुर: फूड सेफ्टी विभाग द्वारा शहर के दुकानदारों को आज जागरूक किया गया. इसी बीच फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि पकौड़े, समोसे की दुकान करने वाले लोगों को तेल का प्रयोग तीन बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए, क्योंकि वो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.
तेलंगाना की निजी कंपनी खरीदेगी तेल
महेश कश्यप ने दुकानदारों को बताया कि तीन बार तेल को फ्राई करने के बाद इस तेल को बेचने के लिए इन दुकानदारों को ज्यादा चिंता की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब तेलंगाना की निजी कंपनी इन दुकानदारों का बचा हुआ तेल खरीदेगी. कंपनी द्वारा 30 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से ये तेल खरीदा जाएगा, जिससे दुकानदारों को लाभ होगा.
17 मार्च को बरठीं में दुकानदारों को किया जाएगा जागरूक
फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि बुधवार को बरठीं में 17 मार्च को जागरूकता अभियान के तहत दुकानदारों को जागरूक किया जाएगा, ताकि दुकानदारों को इसका लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला