बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विशेष राज्य अनुदानित योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारक परिवारों को 3 किलो दालें (4 दालों में से 3 दालें उनकी इच्छानुसार) दो सदस्यों तक 1 लीटर और दो से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को 2 लीटर फोर्टिफाइड खाद्य तेल प्रति राशन कार्ड हर माह अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले राशन कार्ड धारक परिवारों को गन्दम आटा 3 रुपये 20 पैसे प्रति किलो, चावल 3 रुपये प्रति किलो, चीनी 13 रुपये प्रति किलो, दाल चना 39 रुपये प्रति किलो, दाल उड़द साबुत 60 रुपये प्रति किलो, दाल मलका 72 रुपये किलो, दाल मूंग साबुत 57 रुपये प्रति किलो, सरसों तेल 147 रुपये प्रति किलो और रिफाइंड तेल 117 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया करवाया जा रहा है.
एपीएल परिवारों को गन्दम आटा 9 रुपये 30 पैसे प्रति किलो, चावल 10 रुपये प्रति किलो, चीनी 30 रुपये प्रति किलो, दाल चना 49 रुपये प्रति किलो, दाल उड़द साबुत 70 रुपये प्रति किलो, दाल मलका 82 रुपये किलो, दाल मूंग साबुत 67 रुपये प्रति किलो, सरसों तेल 167 प्रति किलो और रिफाइंड तेल 137 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया करवाया जा रहा है.
प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में एनएफएसए परिवारों के लिए खाद्य तेल में सब्सिडी 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये और एपीएल परिवारों के लिए 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी गई है ताकि प्रदेश के उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा खुले बाजार में भी बढ़ती कीमतों के मध्यनजर नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एनएफएसए परिवारों को आटा और चावल अत्याधिक अनुदानित दरों पर प्रदान किया जा रहा है. इन उपभोक्ताओं को आटा 3 रुपये 20 पैसे प्रति किलो व चावल 3 रूपये प्रति किलो की दर से उपल्बध करवाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत एनएफएसए परिवारों को 5 किलो मुफ्त अनाज भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम