घुमारवीं/बिलासपुरः जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के गलयाना गांव में एक गौशाला में अचानक आग लग गई. इससे गौशाला में रखा पशुओं का चारा व इमारती लकड़ी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से करीब दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पाया. गनीमत यह रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक घुमारवीं के गलयाना गांव के तुलसी राम की दो मंजिला गौशाला में अचानक आग भड़क गई. गौशाला में भड़की आग की चिंगारियों को गांव के लोगों ने देखा.
उन्होंने इसकी सूचना तुलसी राम के परिवार को दी. जिन्होंने पशुशाला में बंधे पशुओं को बाहर निकाला. देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई. भयंकर हो चुकी आग की लपटों को देखकर वहां पर लोगों का हजूम एकत्रित हो गया. लोगों ने पशुशाला में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया, लेकिन तब तक पशुशाला के भीतर रखा सारा सामान जल चुका था. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार