बिलासपुर: बिलासपुर शहर का एक नामी निजी स्कूल सुर्खियों में आया हुआ है. जिले के तलवाड़ पंचायत के पूर्व सैनिक जेसी चंदेल ने बिलासपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता कर स्कूल प्रबंधक पर कई आरोप जड़े हैं. पूर्व सैनिक जेसी चंदेल ने (Ex servicemen JC Chandel) कहा कि उक्त स्कूल के प्रधानाचार्य ने बिना जिला प्रशासन की एनओसी से ही स्कूल की पांचवीं मंजिल बना डाली.
यहीं नहीं, उन्होंने आरोप लगाए हैं कि स्कूल प्रधानाचार्य स्कूल की मशीनरी का भी खूब दुरूपयोग कर रहे हैं. स्कूल की गाड़ी से लेकर यहां पर अपने रूम में बिना सरकारी बिजली के मीटर से स्कूल की बिजली यूज की जा रही है. वहीं, इस बिजली का सारा खर्चा स्कूल के खाते से भरा जा रहा है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिक जेसी चंदेल ने कहा कि इस संदर्भ में वह कई बार उक्त निजी स्कूल के निदेशालय में भी शिकायत दर्ज करवा चुके है. यहीं, नहीं इस सारे मामले की शिकायत एक उपायुक्त को भी दी गई है. जिसकी जांच जिले के चांदपुर स्कूल के प्रधानाचार्य कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाए हैं कि इस सारे मामले की जांच अभी तक भी नहीं हुई है. जबकि उक्त स्कूल प्रबंधक सरेआम नियमों को ताक पर रखकर यहां पर नियमों की उल्लंघना करने में लगा हुआ है. उन्होंने मांग उठाई है कि इस सारे मामले की जांच विजिलेंस से करवाई जाए ताकि यहां पर पैसे का दुरूपयोग न हो. उधर, इस संदर्भ में जब उक्त निजी स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं तकसंर्गत नहीं है.