बिलासपुरः बिलासपुर के लोग अब घर बैठकर ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे. इसके अलावा वाहनों की पासिंग और परमिट के लिए भी लोगों को परिवहन विभाग के कार्यालयों में आने की जरूरत नहीं रहेगी. लोगों को सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग सभी सेवाओं को ऑनलाइन करेगा. वहीं, हिमाचल परिवहन सेवाओं को ऑनलाइन करवाने वाला देशभर में पहला राज्य बनेगा.
लोग अब ई-परिवहन सेवा के माध्यम से घर बैठकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कार्यों के लिए आवेदन कर सकेंगे. एक सप्ताह के भीतर यह सुविधा बिलासपुर में शुरू होने जा रही है. जानकारी देते हुए बिलासपुर आरटीओ योगराज धीमान ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से लाइसेंस व अन्य कामों के लिए लोगों को परिवहन विभाग के कार्यालय में आने की जरूरत नहीं रहेगी.
बिलासपुर आरटीओ योगराज धीमान ने कहा कि सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस की ट्राई के दौरान और वाहन पासिंग के दौरान ही परिवहन विभाग के कार्यालय में आने की जरूरत होगी, जबकि अन्य सभी सेवाएं वे घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे. इस ऑनलाइन सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा वाहन ऑपरेटरों को होगा.
हर सेवा के लिए अलग-अलग दिन रहेगा निर्धारित
ई-परिवहन में हर काम का टाइम बाउंड होगा. हर सेवा के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए जाएंगे, जिसके चलते तय समय के भीतर लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, पासिंग और परमिट आदि मिलेंगे. अगर तय समय के भीतर यह सब नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही बनेगी.
अपने हिसाब से दे सकेंगे वाहनों की ट्राई
ई-परिवहन सेवाएं सॉफ्टवेयर में ऐसी व्यवस्था की गई है कि प्रदेश के लोग अपने हिसाब से पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वाहन की ट्राई दे सकेंगे. इसके अलावा वे खुद ही निर्धारित कर सकेंगे कि किस माह की किस तारीख को कितने बजे वे अपने वाहन की पासिंग करवा सकेंगे. यह सब व्यवस्था परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में रहेगी.
ये भी पढ़ें- खुद को पंचायत चुनाव का किंग बता रहे बीजेपी-कांग्रेस, एक दूसरे को बता रहे फिसड्डी