ETV Bharat / city

बिलासपुर में फिर फैल सकता है डेंगू, जानें वजह

जिला में एक बार फिर से डेंगू फैल सकता है, क्योंकि शहर में नगर परिषद के डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना पांच दिनों से बंद पड़ी हुई है. दरअसल शहर की डंपिंग साइट खैरिया में बामटा पंचायत के लोगों ने ताला लगा दिया है. लोगों का कहना है कि जब तक नगर परिषद यहां से डंपिंग साइट नहीं बदलती है तब तक ताला नहीं खोला जाएगा.

door to door garbage scheme closed in bilaspur
डंपिंग साइट
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:19 PM IST

बिलासपुर: जिला में एक बार फिर से डेंगू फैल सकता है, क्योंकि शहर में नगर परिषद के डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना पांच दिनों से बंद पड़ी हुई है. दरअसल शहर की डंपिंग साइट खैरिया में बामटा पंचायत के लोगों ने ताला लगा दिया है.

लोगों का कहना है कि जब तक नगर परिषद यहां से डंपिंग साइट नहीं बदलती है तब तक ताला नहीं खोला जाएगा. बता दें कि नगर परिषद की डंपिंग साइट की जमीन बामटा पंचायत और आधी बीबीएमबी के तहत आती है.

वीडियो.

ऐसे में बामटा पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि नगर परिषद द्वारा मृत पशुओं को भी जलाया जा रहा है, जिससे हानिकारक धुआं उठ रहा है. इसके अलावा नप की डंपिंग साइट पर पड़े कूड़े की वजह से गोविंद सागर झील भी प्रभावित हो रही है.

बामला पंचायत प्रधान सीमा चंदेल ने बताया कि जिला प्रशासन को समस्या के बारे कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई भी उचित प्रबंध नहीं किया गया. उन्होंने कहा अगर जिला प्रशासन द्वारा जल्द डंपिंग साइट को नहीं बदला गया, तो सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ग्रामीणों ने बताया कि जलते कूड़े से उठने वाले धुंए की वजह से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण अस्थमा का भी शिकार हो रहे है, जिससे क्षेत्र में महामारी का माहौल पैदा होने वाला है.

बिलासपुर: जिला में एक बार फिर से डेंगू फैल सकता है, क्योंकि शहर में नगर परिषद के डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना पांच दिनों से बंद पड़ी हुई है. दरअसल शहर की डंपिंग साइट खैरिया में बामटा पंचायत के लोगों ने ताला लगा दिया है.

लोगों का कहना है कि जब तक नगर परिषद यहां से डंपिंग साइट नहीं बदलती है तब तक ताला नहीं खोला जाएगा. बता दें कि नगर परिषद की डंपिंग साइट की जमीन बामटा पंचायत और आधी बीबीएमबी के तहत आती है.

वीडियो.

ऐसे में बामटा पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि नगर परिषद द्वारा मृत पशुओं को भी जलाया जा रहा है, जिससे हानिकारक धुआं उठ रहा है. इसके अलावा नप की डंपिंग साइट पर पड़े कूड़े की वजह से गोविंद सागर झील भी प्रभावित हो रही है.

बामला पंचायत प्रधान सीमा चंदेल ने बताया कि जिला प्रशासन को समस्या के बारे कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई भी उचित प्रबंध नहीं किया गया. उन्होंने कहा अगर जिला प्रशासन द्वारा जल्द डंपिंग साइट को नहीं बदला गया, तो सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ग्रामीणों ने बताया कि जलते कूड़े से उठने वाले धुंए की वजह से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण अस्थमा का भी शिकार हो रहे है, जिससे क्षेत्र में महामारी का माहौल पैदा होने वाला है.

Intro:- सावधान...बिलासपुर में फिर फैल सकता है ड़ेंगू
- नगर परिषद की डंपिंग साइट बंद होने से शहर से नहीं उठ रहा कूड़ा
- बामटा पंचायत ने नगर परिषद की डंपिंग साइट पर जड़ा ताला
- कहां नगर परिषद द्वारा डंपिंग साइट पर चलाए जा रहे मृत पशु
- 5 दिन से शहर के डंपिंग साइट बंद होने से स्थानीय जनता परेशान

बिलासपुर।
सावधान... बिलासपुर में एक बार फिर से डेंगू फैल सकता है। क्योंकि शहर में गंदगी का आलम हो गया है और नगर परिषद के डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना 5 दिन से बंद पड़ी है। जी हां, बिलासपुर शहर की डंपिंग साइट खैरिया में बामटा पंचायत ने ताला लगा दिया है। पंचायत के लोगों का कहना है कि जब तक नगर परिषद यहां से डंपिंग साइट नहीं बदलती है तब तक वह यहां पर ताला नहीं खोलेंगे। दरअसल, मामला यह है कि नप की डंपिंग साइट की जमीन आदि बामटा पंचायत के अंतर्गत आती है वह आधी बीबीएमबी। इस दौरान बामटा पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि मैं यहां पर मृत पशुओं को भी जला रही है। जिसके कारण यहां पर हानिकारक धुआं उठ रहा है और यहां के ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। वहीं दूसरा आरोप यह है कि नप की डंपिंग साइट पर पड़े कूड़े की वजह से गोविंद सागर झील भी प्रभावित हो रही है। डंपिंग साइट का सारा कूड़ा गोविंद सागर झील में जाकर मिल रहा है।


Body: बामला पंचायत प्रधान सीमा चंदेल ने बताया कि जिला प्रशासन को इस समस्या के बारे कई बार अवगत करवाया है। लेकिन कोई भी उचित प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि नप की डंपिंग साइट पर जलते कूड़े के धुंए से यहां के ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि इस स्थान से जिला प्रशासन जल्द डंपिंग साइट को बदलें ताकि। इस तरह की परेशानी यहां के ग्रामीणों को न झेलनी पड़े।

इस हानिकारक धुंए से एक ग्रामीण की हो चुकी है मौत
बॉक्स...
ग्रामीणों का कहना है कि इस हानिकारक धुंए की वजह से यहां के एक वृद्ध की मौत भी हो चुकी है। वही, कुछ ग्रामीण यहां पर अस्थमा का भी शिकार हो रहे है। जिसके कारण यहां के ग्रामीणों को भय है कि यहां पर कही महामारी का माहौल पैदा न हो सके।



Conclusion:ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशाशन अगर उनकी समस्या को हल नही करते है तो वह सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करने से भी परहेज नही करेंगे।

बाइट...
नीलम कुमार, स्थानीय जनता।

बाइट...
उर्वशी वालिया,,, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी बिलासपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.