बिलासपुरः देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाहरी राज्यों से लोगों के आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की इलाज में किसी तरह की कोई कमी ना हो और लागातार लोगों के सैंपल लिए जाए इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार रणनीति बनाकर काम कर रही है.
जिला बिलासपुर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बिलासपुर में दो डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. श्री नैना देवी के मात्री आंचल यात्री निवास को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के रूप में शुरू किया गया है.
श्री नैना देवी में लगभग 20 लोगों का उपचार चल रहा हैं. इस डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में लगभग 50 लोगों का इलाज किया जा सकता हैं. इसके अलावा शिवा आयुर्वेदिक कॉलेज चांदपुर पहले से ही जिला बिलासपुर में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.
वहीं, जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि दो अन्य डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और प्रस्तावित है. जिनमें एक प्राइवेट सेक्टर में बिनोला में बनाया जाएगा, जिसमें 100 मरीजों का उपचार हो पाएगा. दूसरा शाहतलाई के लुधियाना में धर्मशाला को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें लगभग 80 मरीजों का इलाज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः खबरां पहाड़ां री: हिमाचल प्रदेश च कोरोना ते 13वीं मौत
ये भी पढ़ें: सुखराम चौधरी और बलदेव तोमर के संक्रमित पाए जाने के बाद डॉ. बिंदल ने सभी कार्यक्रम किए रद्द