बिलासपुर: नगर अराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रों के पर्व पर प्रथम दिवस से लेकर चल रही देवी की पूजा का वीरवार को नवम दिवस था. दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले इस धार्मिक समागम का यह बीसवां वर्ष था.
इस अवसर पर विधिवत रूप से हवन के बाद कंजक पूजन का आयोजन किया गया. वीरवार को विशेष ओलंपिक राष्ट्रीय भारत की उपाध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा ने विभिन्न समुदाय की 31 बेटियों का कंजक पूजन कर समाज में समरसता का संदेश दिया. इस अवसर पर मल्लिका नड्डा ने बेटियों की पूजा अर्चना की और उन्हें उपहार दिया साथ ही बच्चियों के पैरों में शीश नवाकर विश्व की सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस मौके पर डॉ. मल्लिका नड्डा ने बताया कि समाज में सभी अपने हैं और सभी को अपनाना चाहिए. हर सालहर समुदाय की बेटियों का पूजन किया जाता है .महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर डॉ. नड्डा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा महिला सुरक्षा के विषय को प्राथमिकता दी है.
उन्होंने स्वच्छता के विषय को देश भर में उठाया है और शौचालय निर्माण कर समाज की इस जरूरत समझा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा महिला व बेटियां सुरक्षित रहे इसके लिए कठोर कानून बनाए गए हैं. उसी प्रकार से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का अभियान सफल हो रहा है. कई राज्यों में जहां कन्या भ्रूण हत्या के कारण असमानता आई थी, अब वहां भी हालात बेहतर हुए हैं. डॉ. नड्डा ने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता वहां कभी तरक्की नहीं हो सकती. महिलाओं को उनका हक आदरसहित मिलना चाहिए.
डॉ. मल्लिका नड्डा ने बताया कि इस दौरान कोविड-19 नियमों का विशेष ध्यान रखा गया. उन्होंने बताया कि यह समागम 20 वर्ष पूरा कर रहा है और जनसहयोग से हर साल इस उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन पिछले दो सालों से कोविड के कारण यह कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है. वहीं, वीरवार को चेतना संस्था के विशेष बच्चे एक साल के बाद सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
दिव्यांग बच्चों ने इस अवसर भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी दी. इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति सदस्य ओम प्रकाश गर्ग, नरेंद्र पंडित, सतीश सोनी, हरेंद्र शर्मा, अशोक सहोड़, रामपाल, अश्वनी शर्मा, मोहित सांख्यान, संतोष जोशी, पिंकी, सुभद्रा, नीरू सहोड़, अंजू राणा, भुवनेश्वरी लुंबा, आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी