बिलासपुर: कोविड-19 के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके चलते बहुत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जरूरतमंदों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. समाजसेवी संस्थाएं लोगों को राशन और खाना मुहैया रही है.
वहीं, बिलासपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 के पार्षद एवं अधिवक्ता मनोज पिल्ले पिछले 15-20 दिनों से अपने खर्चे पर शहर में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा रहे हैं. मनोज पिल्ले हर रोज सुबह साढ़े 9 बजे घर से अकेले निकल पड़ते हैं और रास्ते में स्ट्रीट लाइट को ठीक करने वाले दो कर्मचारियों को लेकर वार्ड में चले जाते हैं. इससे रात के वक्त पेट्रोलिंग के समय पुलिसकर्मियों को परेशानी नहीं होगी.
मनोज पिल्ले अब तक 250 स्ट्रीट लाइट ठीक करवा चुके हैं. मनोज पिल्लै का कहना है कि जब से प्रदेश में कोविड 19 के कारण लॉकडाउन व कर्फ्यू लागू हुआ है, वह शहर की स्ट्रीट लाइट को स्वयं ठीक करवा रहें हैं.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में पेंशनरों को बड़ी राहत, डाक विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था