बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग नैना देवी में दुकानदारों के कोरोना टेस्ट कर रहा है. हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला से ठीक पहले शहर के सभी दुकानदारों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. दुकानदारों का सैंपल लेकर रेपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है.
144 दुकानदारों में 1 दुकानदार की रिपोर्ट पॉजिटिव
अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने 144 दुकानदारों की टेस्ट किए हैं जिनमें से 143 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दरअसल नैना देवी मंदिर में प्रदेश के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में दुकानदारों के टेस्ट निगेटिव निकलने से लोगों ने राहत महसूस की है.
टेस्ट निगेटिव आने से दुकानदार खुश
दुकानदारों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी दुकानदारों के कोरोना टेस्ट किए. उन्होंने कहा कि माता रानी के आशीर्वाद है इस धार्मिक स्थल पर कोविड-19 महामारी से दुकानदार बचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 144 दुकानदारों के सैंपल लिए गए जिनमें से केवल एक दुकानदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के इस कार्य की सराहना की है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के टेक्नीशियन का कहना है स्वास्थ्य विभाग यह अभियान दो दिनों से चला रहा है. इस अभियान में दुकानदारों की टेस्टिंग की जा रही है. अभी तक मात्र एक दुकानदार की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अभी दूसरे मार्केट में भी टेस्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: परवाणू नगर परिषद: बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, डॉ. राजीव सैजल भी रहे मौजूद
ये भी पढ़ें: चंबा में युवक ने पिता समेत 6 लोगों पर किया कुल्हाड़ी से हमला, एक महिला की मौत