बिलासपुरः 13 सितंबर को प्रदेश भर में आयोजित की जा रही एचएएस की परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी भी पीछे नहीं रहेंगे. बिलासपुर जिला की बात करें तो यहां पर जिला में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस युवक की परीक्षा भी 13 सितंबर को है. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार यह सुझाव निकाला कि कोविड केयर सेंटर में ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. इस दौरान अगर कोई भी अभ्यर्थी पॉजिटिव आता है तो वे कोविड केयर सेंटर में परीक्षा दे सकेगा.
बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयन ने बताया कि एचएएस की परीक्षा को लेकर सदर एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनकी देखरेख में यह सारे प्रबंध किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बिलासपुर में अभी तक एक युवक कोरोना पॉजिटिव है जो एचएएस की परीक्षा देगा.
जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गईं हैं और कोवि केयर सेंटर में ही एक कक्ष को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा केंद्र में पूरी व्यवस्थाएं की गई है. सेनिटाइजिंग से लेकर हर एक प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया गया है.
उधर, बिलासपुर डीसी ने बताया कि अगर अन्य कोई अन्य अभ्यर्थी पॉजिटिव आता है तो उसके लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस प्रोसेस में 108 एंबुलेंस की मदद ली जाएगी. 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव युवक को आइसोलेट वाली जगह से परीक्षा केंद्र में लाया जाएगा. वहीं, परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी को एंबुलेंस के माध्यम से ही उक्त स्थान पर पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढे़ं- COVID-19: हमीरपुर में 9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, हुए चौंकाने वाले खुलासे
ये भी पढे़ं- IGMC में कोरोना से एक और मरीज की मौत, 64 साल के व्यक्ति ने तोड़ा दम