ETV Bharat / city

क्षेत्रीय अस्पताल में 4 सालों से सीटी स्कैन मशीन खराब, कांग्रेस ने जल्द ठीक करने की उठाई मांग - क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर न्यूज

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सीटी स्कैन की मशीन खराब पड़ी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के महासचिव ने प्रैस को ब्यान जारी किया है. जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में वर्ष 2018 से सीटी स्कैन मशीन खराब चल रही है. वहीं, पिछले कुछ समय से रेडियोलॉजिस्ट का पद भी रिक्त चल रहा है.

congress raised demand to government to repair CT scan machine in regional hospital bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:55 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमा गई है. लगभग 2018 से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सीटी स्कैन की मशीन खराब पड़ी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के महासचिव ने प्रैस को ब्यान जारी किया है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न भागों से आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. साथ ही चिकित्सकों के सीटी स्कैन लिखने पर लोगों को निजी लैबों से महंगे दामों पर करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला होने के बावजूद आज तक सीटी स्कैन मशीन ठीक करवाने के लिए न तो स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने ध्यान दिया और न सरकार ने.

वीडियो रिपोर्ट.

पिछले 4 साल से सीटी स्कैन मशीन खराब

उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले 4 साल से जिला अस्पताल में बनी हुई है. वहीं, स्थानीय विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के बाद भी सरकार ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा है.

रेडियोलॉजिस्ट का पद भी खाली

इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में वर्ष 2018 से सीटी स्कैन मशीन खराब चल रही है. वहीं, पिछले कुछ समय से रेडियोलॉजिस्ट का पद भी रिक्त चल रहा है. इस कारण लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी नहीं मिल रही है.

रेडियोलॉजिस्ट का पद भरने की मांग

इस दौरान उन्होंने सरकार से सीटी स्कैन मशीन ठीक करवाने व रेडियोलॉजिस्ट का पद भरने की मांग की है. वहीं, पूर्व कर्मचारी नेता केश पठानिया ने भी सीटी स्कैन मशीन ठीक करवाने व रेडियोलॉजिस्ट का पद भरने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला: CM जयराम ने किसान आंदोलन और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमा गई है. लगभग 2018 से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सीटी स्कैन की मशीन खराब पड़ी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के महासचिव ने प्रैस को ब्यान जारी किया है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न भागों से आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. साथ ही चिकित्सकों के सीटी स्कैन लिखने पर लोगों को निजी लैबों से महंगे दामों पर करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला होने के बावजूद आज तक सीटी स्कैन मशीन ठीक करवाने के लिए न तो स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने ध्यान दिया और न सरकार ने.

वीडियो रिपोर्ट.

पिछले 4 साल से सीटी स्कैन मशीन खराब

उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले 4 साल से जिला अस्पताल में बनी हुई है. वहीं, स्थानीय विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के बाद भी सरकार ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा है.

रेडियोलॉजिस्ट का पद भी खाली

इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में वर्ष 2018 से सीटी स्कैन मशीन खराब चल रही है. वहीं, पिछले कुछ समय से रेडियोलॉजिस्ट का पद भी रिक्त चल रहा है. इस कारण लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी नहीं मिल रही है.

रेडियोलॉजिस्ट का पद भरने की मांग

इस दौरान उन्होंने सरकार से सीटी स्कैन मशीन ठीक करवाने व रेडियोलॉजिस्ट का पद भरने की मांग की है. वहीं, पूर्व कर्मचारी नेता केश पठानिया ने भी सीटी स्कैन मशीन ठीक करवाने व रेडियोलॉजिस्ट का पद भरने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला: CM जयराम ने किसान आंदोलन और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.