बिलासपुरः सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कहना है कि उनके खिलाफ बीजेपी-कांग्रेस के लोगों ने षड़यंत्र रचा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिलासपुर के युवक की मौत के मामले में बीजेपी के कुछ लोगों के अलावा कांग्रेस पार्टी में ही टिकट के चाह रखने वाले उनके खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं, ताकि उनके राजनीति को खत्म किया जा सके.
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि जिस समय बिलासपुर के युवक की आत्महत्या को लेकर वीडियो वायरल हुुई. उन्हें किसी ने इस बारे में सूचित किया कि उनका नाम युवक द्वारा लिया जा रहा है.
इसके चलते उन्होंने तुरंत ही सदर थाना बिलासपुर में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई. एक अन्य व्यक्ति भी थाना पहुंचा और शिकायत दी, लेकिन जिस समय वीडियो वायरल हुआ, उस युवक कुछ एक लोगों के पीछा करने को लेकर नाम लिए, लेकिन उस समय तो उन्होंने अपनी शिकायत थाना में दर्ज करवाई थी.
ऐसे में एक व्यक्ति एक ही समय में एक व्यक्ति दो जगह कैसे हो सकता है. यह भी जांच का विषय है. बंबर ठाकुर ने कहा कि युवक को मानसिक तौर पर किसने परेशान किया. कॉल डिटेल्स खंगालने के अलावा युवक की फोन लोकेशन देखने के साथ ही इस तरह के अन्य पहलुओं की जांच की जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पदाधिकारी जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्वयं उन्होंने भी जांच की मांग उठाई है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
बंबर ठाकुर ने कहा कि उनके अपने लोग भी इस षड़यंत्र में शामिल हैं ताकि भविष्य में अपनी राजनीति चमका सकें. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. उन्हें पुलिस की जांच पर विश्वास है कि इस मामले को लेकर जल्द ही सच्चाई सामने आएगी, ताकि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत की सच्चाई का पता चल सके.
यह है मामला
बता दें कि 24 जून को बिलासपुर जिला के अंशुल ने मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र के चुक्कू गांव में आकर सलफास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली थी. अंशुल ने फेसबुक पर लाइव में बम्बर ठाकुर और कुछ अन्य लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
अंशुल का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. वहीं, पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर मंडी में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, कारोबारी टोटा, अंशुल पवार, गौरव और दीपक शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में ससुर पर लगा अपनी विधवा बहू को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- हिमाचल में ITBP के 23 जवान कोरोना पॉजिटिव