बिलासपुर: शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पीडब्लूडी रेस्ट हाउस घुमारवीं पहुंचे. इसी बीच उन्होंने18 अगस्त 2019 को करयालग गांव में भारी बरसात के चलते हुए भूस्खलन की वजह से बेघर हुए सात परिवारों को राहत राशि प्रदान की.
सीएम जयराम ठाकुर ने सात परिवारों के पुनर्वास के लिए तीन-तीन एकड़ जमीन आवंटन स्वीकृति पत्र सहित मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हर परिवार को दो लाख रुपये की राशि वितरित किए हैं. साथ ही सीएम ने लोगों द्वारा दी गयी सहायता राशि 1,67,286 रुपये का चेक हर परिवार को दिया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: वार्षिक वितरण समारोह के दौरान नाटी पर झूमते नजर आए विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज
जयराम ठाकुर ने बताया कि भूस्खलन से प्रभावित व बेघर परिवारों को सरकार की तरफ से राहत राशि और पुनर्वास के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि इस दुख भरे क्षण में सभी प्रदेशावासी उनके साथ खड़े हुए हैं.