बिलासपुर: भारी बारिश के चलते सीएम जयराम ठाकुर का वीरवार यानि 23 सितंबर को प्रस्तावित बिलासुपर दौरा स्थगित हो गया है. सदर विधानसभा क्षेत्र के कंदरौर में कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन देर रात से जारी बारिश के चलते सीएम जयराम ठाकुर बिलासपुर नहीं पहुंच पाए.
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा स्थगित हो गया है. भारी बारिश के चलते यह दौरा स्थगित किया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आगामी दौरे को लेकर समय लिया जाएगा और जल्द ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार 66 करोड़ रुपये की लागत की कोलडैम पेयजल योजना, 20 करोड़ रुपये की लागत की मल्यावर पेयजल, 11 करोड़ कोलडैम-दो पेयजल योजना, 14.15 करोड़ लागत की सिंचाई योजनाएं, 15 करोड़ लागत की तीन सड़कों, डेढ़ करोड़ लागत के हेलीपैड, दो करोड़ लागत के स्किल डेवलपमेंट सेंटर और बिजली बोर्ड सहित अन्य विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास होने थे.
ये भी पढ़ें: ठियोग: CM ने कोटखाई के खड़ापत्थर में मंडी का किया औचक निरीक्षण, बागवानों से की बातचीत