घुमारवीं: भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक (BJP Hamirpur parliamentary constituency meeting) मंगलवार को मिलन पैलेस घुमारवीं में (Milan Palace Ghumarwin Bilaspur) हुई. बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal in charge Avinash Rai Khanna) भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे.
इसके अलावा बैठक में सभी जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, सभी मंडलों के भाजपा मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी सहित सभी संसदीय क्षेत्र के 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भी मौजूद रहे. इस बैठक का आयोजन 27 दिसंबर को मंडी में प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi Rally in Mandi) को सफल बनाने के लिए किया गया.
बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेकहा कि बडी काशी के बाद अब छोटी काशी मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भव्य व ऐतिहासिक होगी. इस रैली को मुख्यमंत्री ने इंवेट के रूप में मनाने (Narendra Modi in Himachal) का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (Modi rally in Paddal ground mandi) में लगभग एक लाख लोग प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों (One lakh people will gather in mandi rally) से शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड की वजह से लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में आ रहे हैं. उनका हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है. जिसके कारण 27 दिसंबर को मंडी में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 11 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे, (PM will inaugurate developmental works in Himachal) जोकि आजादी के बाद हिमाचल प्रदेश के लिए एक दिन में किए गए अब तक के सबसे ज्यादा विकास कार्य होंगे.
उन्होंने कहा कि ये भविष्य में हिमाचल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. उन्होंने उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से इस इवेंट का प्रचार व प्रसार बूथ स्तर पर (Four year of Jairam government) करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि संगठन द्वारा तय की गई संख्या तय समय पर मंडी के पड्डल मैदान पर पहुंचे.
उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के मंडी में पहुंच रहे हैं. जिसके लिए वह सभी प्रदेश वासियों को इस इवेंट में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं. इस मौके पर परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सती, विधानसभा की (BJP meeting in Hamirpur) उप सचेतक एवं विधायक कमलेश ठाकुर, प्रदेश महासचिव त्रिलोक जम्वाल, विधायक सुभाष ठाकुर, जीत राम कटवाल, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रामपुर हेली टैक्सी सेवा के लिए जनता ने जताया सरकार का आभार, पवन हंस को बताया एक बेहतरीन पहल