बिलासपुर: जिला कांग्रेस कमेटी (Bilaspur Congress Committee) में पूरी तरह से बगावत शुरू हो गई है. सदर के दो पूर्व कांग्रेस विधायक एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी पर उतर आए हैं. एक तरफ जहां पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा बंबर ठाकुर को (Bumber Thakur on Tilak Raj Sharma) गुंडा नेता व भ्रष्टाचारी नेता कह रहे हैं तो दूसरी ओर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने तिलक राज शर्मा को चुटकी भर लोग की बात कही है.
मामला यह है कि सदर में बंबर ठाकुर ने अपने टिकट फाइनल करने की बात सार्वजनिक मंच व अन्य कई स्थानों में कही है. वहीं, कुछ दिन पहले ही बंबर ठाकुर के समर्थकों ने नगर के चंपा पार्क में बंबर की टिकट फाइनल (Himachal Assembly Election 2022) होने की बात पर पटाखे चलाए. ऐसे में जिले के कांग्रेस नेता एकत्रित होकर शिमला हाईकमान के पास पहुंच गए और शिमला में बतौर प्रेसवार्ता कर बंबर ठाकुर का पूरी तरह से विरोध किया.
उन्होंने कहा कि अगर हाईकमान बंबर ठाकुर को टिकट देती है तो वह इसका पूरी तरह से विरोध करेंगे. ऐसे में इस सभी मामले को लेकर जब बंबर ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह चुटकी भर लोग हैं जो चुनावों के समय सक्रिय होते हैं और जेपी नड्डा की बी टीम बनकर कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि तिलक राज शर्मा उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, वह एक बार अपने आप को देख लें. उन्होंने चांदपुर में पेट्रोल पंप खोला है वह जेपी नड्डा द्वारा कार्य किया गया है.
वहीं, दूसरी ओर जेपी नड्डा को हराने की (Bumber Thakur on Tilak Raj Sharma) बात तिलक राज शर्मा कह रहे हैं वह भी बंबर ठाकुर की बदौलत हुआ है. अगर बंबर ठाकुर तिलक राज शर्मा का साथ नहीं देते तो उस समय जेपी नड्डा सदर विधानसभा से जीत जाते. बंबर ठाकुर ने कहा कि वह सरेआम तिलक राज शर्मा को चैलेंज करते हैं कि वह किसी कार्यक्रम में 100 लोग एकत्रित करके बता दें. उनके साथ एक भी लोग चलने को तैयार नहीं हैं और दूसरी ओर बंबर ठाकुर के साथ पूरा शहर व पूरा सदर विस क्षेत्र साथ है. उन्होंने कहा कि आज मेरी बदौलत तिलक राज शर्मा को बतौर विधायक की पेंशन लगी है. तिलक राज शर्मा को यह बात नहीं भूलनी चाहिए.
बता दें कि कांग्रेस सदर से दो बड़े नेताओं की लड़ाई की कहीं माइलेज भाजपा न ले जाए, इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि पिछले चुनावों की बात करें तो तब भी बंबर ठाकुर व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ऐसी ही लड़ाई में आमने सामने आ गए थे. जिसमें इन दोनों कांग्रेस नेताओं की लड़ाई का फायदा भाजपा को मिला था. लेकिन इस बार बंबर ठाकुर का सरेआम कहना है कि यह वह लोग हैं जिन्होंने कभी भी उनको स्पोर्ट नहीं किया और न ही कभी उन्होंने कांग्रेस पार्टी को वोट डाला है.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा की B टीम कर रही मेरा विरोध, मैं शेर हूं और मुझे ही मिलेगा टिकट: बंबर ठाकुर