बिलासपुर: एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर शिव मंदिर के समीप मंडी डिपो की जेएनएनआरयूएम बस की ब्रेक फेल हो गई. बस में 27 सवारियां बैठीं थीं. गनीमत ये रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हादसे में चालक व मंडी निवासी एक युवती को चोटें आई हैं. घायल युवती को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट लाया गया है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू भुंतर में निजी बस की ब्रेक फेल, 2 वाहनों को नुकसान
बता दें कि एचआरटीसी की मंडी डिपो की बस बद्दी से मंडी जा रही थी. इस दौरान एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में उतराई में जाते समय अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई . चालक रमेश चंद ने पहले आगे चल रहे एक ट्रक से बस को टकराया और फिर पहाड़ी की तरफ टकराया, जिससे बस रुक गई. इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं, लेकिन मंडी निवासी एक युवती को मामूली चोटें आई हैं.