ETV Bharat / city

चंडीगढ़-मनाली NH पर HRTC बस की ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - एनएच 205

एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली पर मंडी डिपो की जेएनएनआरयूएम बस की ब्रेक फेल हो गई. हादसे में चालक व मंडी निवासी एक युवती को चोटें आई हैं.

चंडीगढ़-मनाली NH पर मंडी डिपो बस की ब्रेक फेल, 27 यात्री थे सवार
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:27 PM IST

बिलासपुर: एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर शिव मंदिर के समीप मंडी डिपो की जेएनएनआरयूएम बस की ब्रेक फेल हो गई. बस में 27 सवारियां बैठीं थीं. गनीमत ये रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हादसे में चालक व मंडी निवासी एक युवती को चोटें आई हैं. घायल युवती को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट लाया गया है.

Chandigarh-Manali NH
चंडीगढ़-मनाली NH पर मंडी डिपो बस की ब्रेक फेल

ये भी पढ़ें: कुल्लू भुंतर में निजी बस की ब्रेक फेल, 2 वाहनों को नुकसान

बता दें कि एचआरटीसी की मंडी डिपो की बस बद्दी से मंडी जा रही थी. इस दौरान एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में उतराई में जाते समय अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई . चालक रमेश चंद ने पहले आगे चल रहे एक ट्रक से बस को टकराया और फिर पहाड़ी की तरफ टकराया, जिससे बस रुक गई. इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं, लेकिन मंडी निवासी एक युवती को मामूली चोटें आई हैं.

बिलासपुर: एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर शिव मंदिर के समीप मंडी डिपो की जेएनएनआरयूएम बस की ब्रेक फेल हो गई. बस में 27 सवारियां बैठीं थीं. गनीमत ये रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हादसे में चालक व मंडी निवासी एक युवती को चोटें आई हैं. घायल युवती को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट लाया गया है.

Chandigarh-Manali NH
चंडीगढ़-मनाली NH पर मंडी डिपो बस की ब्रेक फेल

ये भी पढ़ें: कुल्लू भुंतर में निजी बस की ब्रेक फेल, 2 वाहनों को नुकसान

बता दें कि एचआरटीसी की मंडी डिपो की बस बद्दी से मंडी जा रही थी. इस दौरान एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में उतराई में जाते समय अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई . चालक रमेश चंद ने पहले आगे चल रहे एक ट्रक से बस को टकराया और फिर पहाड़ी की तरफ टकराया, जिससे बस रुक गई. इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं, लेकिन मंडी निवासी एक युवती को मामूली चोटें आई हैं.

Intro:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चण्डीगढ़-मनाली पर बनेर शिव मन्दिर के समीप शनिवार देर शाम करीब साढ़े पांच बजे एचआरटीसी की मंडी डिपो की (जेएनएनआरयूएम) नीली बस जोकि बद्दी से मंडी जा रही थी ब्रेक फेल होने के चलते Body:VideoConclusion:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चण्डीगढ़-मनाली पर बनेर शिव मन्दिर के समीप शनिवार देर शाम करीब साढ़े पांच बजे एचआरटीसी की मंडी डिपो की (जेएनएनआरयूएम) नीली बस जोकि बद्दी से मंडी जा रही थी ब्रेक फेल होने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई | गनीमत यह रही कि चालक रमेश चंद ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस में सफर कर रही की 27 सवारियां को बचा लिया | इस हादसे में बस चालक को मामूली चोटे आई है और बस में बैठी एक युवती के सिर पर चोटें आई है जिसे आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट लाया गया है जहाँ पर उसका उपचार किया जा रहा है | घायल युवती की पहचान शिल्पा निवासी मंडी के रूप में हुई है जो बद्दी से अपने घर मंडी जा रही थी |
हुआ यूं कि शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब 5 किलोमीटर दूर बनेर शिव मंदिर के समीप एचआरटीसी की मंडी डिपो की बस न. एचपी 65-5313 बद्दी से मंडी जा रही थी | इस दौरान बनेर में उतराई में जाते समय अचानक बस ने ब्रेक छोड़ दी | जब बस चालक रमेश चंद को इस बात का पता चला तो उसने पहले आगे चल रहे एक ट्रक से बस को टकराया और फिर पहाड़ी की तरफ टकराया जिससे बस रुक गई | इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए है लेकिन मंडी निवासी एक युवती को मामूली चोटें आई है | हादसे की सुचना परिचालक नवीन कुमार ने 108 पर दी जिसके बाद पीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस राहत-बचाव के लिए मौके पर पहुंची |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.