बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को बिलासपुर (JP Nadda reached hometown Bilaspur) पहुंचे. अपने घर विजयपुर में मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जेपी नड्डा बिलासपुर आए. जेपी नड्डा विजयपुर में ही अपनी बहन के नवनिर्मित घर के गृह प्रवेश पर आयोजित किए गए मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
बता दें कि जेपी नड्डा गुरुवार सुबह 10:50 मिनट पर झंडूता के सुन्हाणी हेलीपैड (JP Nadda Visit Bilaspur) पर पहुंचे थे. वहां से नड्डा अपने काफिले के साथ सीधे विजयपुर अपने घर चले गए. बता दें कि इस अवसर पर जेपी नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा दो दिन पहले ही दिल्ली से बिलासपुर आ गए थे. विजयपुर अपने घर पहुंचने पर नड्डा ने अपने पिता से आशीर्वाद भी प्राप्त किया और उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा.
इस घरेलू कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नड्डा (BJP National President JP Nadda) अपने बिजी शेडयूल से कुछ समय निकालकर घर आए थे. इस अवसर पर नड्डा के साथ बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूता विधायक जेआर कटवाल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. कुछ घंटे तक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जेपी नड्डा वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए.