बिलासपुरः अब बिना मार्का से हेलमेट पहनने वालों और सड़क किनारे सस्ते दामों में हेलमेट बेचने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस प्रशासन की एक टीम अब सड़क किनारे बेच रहे हेलेमेट कि गुणवत्ता की जांच करेगी. इस दौरान अब बिना मार्का से हेलेमेट बेचा जा रहा हो या फिर सुरक्षा के दायरे से बाहर हो तो उक्त विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मानकों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. कई बार ऐसा होता है कि चालक ने हेलमेट तो लगाया होता है, लेकिन हेलमेट सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं करता है. जिसके कारण अगर कभी हादसा होता है तो वह हेलमेट चालक की सुरक्षा नहीं कर पाता है.
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन का ट्रैफिक विंग अब चालान के साथ हेलमेट की गुणवत्ता की भी जांच करेगा. शुरुआती दौर पर चालकों को हिदायत दी जाएगी. उसके बाद चालान करना भी पुलिस शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ें- राजीव सैजल के मंदिर में न जाने वाले बयान पर राज्यपाल ने जताई चिंता, बोले: घटना से हुए आहत