बिलासपुरः कोरोना वायरस की गाइडलाइन को पूरा न करने पर बिलासपुर आरटीओ ने मंगलवार को निजी बस चालकों पर कड़ी कार्रवाई की. बसों में मास्क व फेस शील्ड ना पहनने पर आरटीओ विद्या देवी ने निजी बस चालकों के चालान काटे हैं. साथ ही उन्हें इसकी जवाबदेही के लिए अपने कार्यालय में भी बुलाया है.
मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के बाद निजी बस ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया है. वहीं, निगम की बसों की पूरी जांच पड़ताल आरटीओ की ओर से की जा रही है. आरटीओ का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए बस चालकों और परिचालकों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा. निजी या सरकारी कोई भी बस चालक व परिचालक नियमों की पालना नहीं करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बिलासपुर आरटीओ विद्या देवी ने बताया कि प्रतिदिन बस अड्डे का दो बार निरीक्षण किया जा रहा है. दोनों समय में बसों में सवारियों की सुरक्षा के प्रबंध सहित अन्य सारे प्रबंधों की जांच पड़ताल की जा रही है. इस दौरान अगर कोई भी नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरटीओ ने बताया कि डब्लयूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक बसों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित चालक व परिचालक को सुरक्षा के पूरे एहतियात बरतना अनिवार्य किया गया है. वहीं, आरटीओ का कहना है कि बिलासपुर के साथ-साथ घुमारवीं बस अड्डा का भी निरीक्षण किया जा रहा है.
गौरतलब है कि लगभग तीन महीने बाद बिलासपुर जिला में निजी बसें बंद थीं. निजी बस ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय तक बसों को बंद रखा. हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में निजी बस चलना शुरू हो गई थी, लेकिन निजी बसों की आमदनी में कोई भी मुनाफा नहीं होने के चलते फिर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में निजी बसें चलना बंद हो गई थी, लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में निजी बसें चलना शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चरस तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- 12वीं की टॉपर ने सीएम राहत कोष में दी अपनी पॉकेट मनी, शहीद के परिवार को भेजी मदद