ETV Bharat / city

बिलासपुर पुलिस को मिली कामयाबी, नाके के दौरान ट्रक चालक से चिट्टा बरामद - drugs addiction among youth

नशे के खिलाफ प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में बिलासपुर पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. बरमाणा थाना की टीम ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक चालक से चिट्टा बरामद किया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:38 AM IST

बिलासपुर: प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में सोमवार को बिलासपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है. बरमाणा थाना की टीम को ये कामयाबी नाकाबंदी के दौरान मिली.

दरअसल, बरमाणा थाना की टीम घागस बरमाणा रोड पर बखैल के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान जब पुलिस ने घागस से बरमाणा की तरफ जा रहे ट्रक की तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर ट्रक नंबर HP 24 B 8151 के डैशबोर्ड में पॉलिथीन के लिफाफे में 75.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

ट्रक चालक की पहचान अजय कुमार निवासी गांव नालग डाकघर बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की 21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बिलासपुर: प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में सोमवार को बिलासपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है. बरमाणा थाना की टीम को ये कामयाबी नाकाबंदी के दौरान मिली.

दरअसल, बरमाणा थाना की टीम घागस बरमाणा रोड पर बखैल के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान जब पुलिस ने घागस से बरमाणा की तरफ जा रहे ट्रक की तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर ट्रक नंबर HP 24 B 8151 के डैशबोर्ड में पॉलिथीन के लिफाफे में 75.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

ट्रक चालक की पहचान अजय कुमार निवासी गांव नालग डाकघर बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की 21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा को स्थगित होने के बाद भी शिवभक्तों के हौंसले बुलंद है। हड़सर-भरमौर मार्ग बंद होने के चलते यात्रियों ने सड़क पर ही डेरा लगा दिया है और सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे है। यात्रियों का दो टूक कहना है कि वह भगवान भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाने घर से निकले है। लिहाजा डल में डुबकी और भोले नाथ के दर्शनों के बाद ही अपने-अपने घरों की ओर रूख करेंगे। बहरहाल पैदल रास्ते की बहाली के बाद यात्री वाहनों के लिए सड़क खुलने के इंतजार में उपमंडल मुख्यालय भरमौर में रूके है।

Body:बता दें कि हडसर भरमौर मार्ग पर पुली और सड़क ध्वस्त होने से मणिमहेश यात्रा को स्थगित कर दिया है। प्रशासन प्रयास कर रहा है कि शाम तक सड़क पैदल चलने के लिए यात्रियों को खोल दिया जाए। वहीं हड़सर की ओर जाने वाले यात्रियों को रोक लिया है और रास्ते खुलने तक उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रूकने की प्रशासन ने अपील की है। उधर, हड़सर रोड पर सड़क खुलने के इंतजार में यात्री सड़क किनारे बैठकर इंतजार कर रहे है। दिल्ली से यात्रा पर आए कौशल शर्मा का कहना है कि पिछले कल यहां पहुंचे थे और आज सुबह से सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे है। कहना है कि अब इंतजार है कि कब रास्ता खुले और वह यात्रा कर लौटे। वहीं इंदौरा के प्रदीप का कहना है कि प्रशासन ने आशवासन दिया है कि सडक को बहाल कर दिया जाएगा। हमें पूरा भरोसा है। उधर, रात तक सड़क वाहनों के लिए खुलने के इंतजार करने के बाद यात्री भरमौर में रूके है। लिहाजा वह अब सुबह सड़क हलके वाहनों के लिए खुलने के इंतजार में है। Conclusion:बता दें कि पुली और सड़क बहने के बाद हड़सर की ओर फंसे दो हजार से अधिक यात्रियों को भी पैदल आवाजाही बहाल होने के बाद सुरक्षित भरमौर पहुंचा दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.