बिलासपुर: पुलिस ने वीरवार को पंजाब-हिमाचल की अंतिम सीमा स्वारघाट के समीप एक युवक को 100.12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक से चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि पकड़े गए चिट्टे की कीमत मार्केट में 20 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. एसपी बिलासपुर एसआर राणा (SP Bilaspur SR Rana) ने पत्रकारवार्ता कर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उक्त युवक द्वारा चिट्टे की सप्लाई जिलाभर में की जानी थी. उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि उसके जरिए जिला के और चिट्टातस्करों को पकड़ा जाए.
एसपी एसआर राणा (SP Bilaspur SR Rana) ने बताया कि इस कार्रवाई में आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ काकू उम्र 30 साल, पुत्र छोटा राम गांव लगट, डाकघर बरमाणा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सुबह करीब आठ बजे जब एसआईयू की टीम स्वारघाट में गश्त पर थी उस समय अजय कुमार उर्फ काकू पैदल जा रहा था. टीम को देखकर वह घबरा गया और भागने लगा. टीम ने बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा और उसके कब्जे से 100.12 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की. टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए स्वारघाट पुलिस को सौंप दिया है.
एसपी के अनुसार बिलासपुर (SP Bilaspur SR Rana) पुलिस की एक विशेष टीम नशातस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. जिला पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आरोपियों पर शिकंजा कसे हुए है. वहीं, उन्होंने बताया कि पहले से पकड़े गए नशेड़ी युवकों के स्वास्थ्य जांच करवाने की पुलिस प्रशासन प्लानिंग कर रहा है क्योंकि पुलिस का मानना है कि यह नशेड़ी एचआईवी से भी ग्रसित हो सकते हैं. ऐसे में इन सभी मामलों को ध्यान में रखते हुए कुछ मास्टर प्लान पुलिस प्रशासन तैयार करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें : कोरोना व चुनावी प्रक्रिया ने रोकी पहाड़ों पर भांग की कटाई, चरस माफिया के हौसले बुलंद