बिलासपुरः प्रदेश सरकार की ओर से निर्देशों के अनुसार जिला बिलासपुर में 15 दिसंबर तक हर रविवार को क्लोजिंग डे रहेगा. इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर आफिसर की तैनातियां कर दी गई हैं. इन अधिकारियों पर हर रविवार को बाजार में गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी दुकानदार या फिर अन्य व्यक्ति नियमों की अवहेलना न कर पाए.
बिलासपुर जिला प्रशासन की ओर से उन अधिकारियों को एसडीएम और डीएसपी के पास इन ओवरआल चार्ज के चलते रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियंता सेक्टर आफिसर व पुलिस चौकी बिलासपुर के एएसआई पुलिस सेक्टर आफिसर होंगे.
बरमाणा में अधिशाषी अभियंता मेकेनिकल डिवीजन बिलासपुर सेक्टर ऑफिसर व बरमाणा थाना के एएसआई प्रभाकर राम पुलिस सेक्टर ऑफिसर, चांदपुर, कंदरौर, घागस में ईटीओ बिलासपुर सुरेंद्र पॉल सेक्टर ऑफिसर, एएसआई सदर राज कुमार पुलिस सेक्टर ऑफिसर, कोठीपुरा व जामली में मत्स्य विभाग के उपनिदेशक सेक्टर ऑफिसर, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह पुलिस सेक्टर ऑफिसर, ब्रह्मपुखर, दयोथ, जुखाला, नम्होल में कृषि विभाग के उप निदेशक सेक्टर ऑफिसर नियक्त किए गए हैं.
घुमारवीं उपमंडल में ये रहेंगे पुलिस ऑफिसर
सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुलिस सेक्टर ऑफिसर, घुमारवीं उपमंडल के तहत स्वाइल कंजरवेशन ऑफिसर घुमारवीं के नरेश कुमार सेक्टर ऑफिसर, सब-इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन घुमारवीं से सुनील पुलिस सेक्टर ऑफिसर, सब-तहसील भराड़ी, में बीडीओ घुमारवीं सेक्टर ऑफिसर, एएसआईपीएस घुमारवीं से विद्यासागर पुलिस सेक्टर ऑफिसर, अमरपुर, भगेड़, पनोल में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सेक्टर ऑफिसर, इंस्पेक्टर राकेश रॉय घुमारवीं पुलिस सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.
झंडूता में ये रहेंगे सेक्टर ऑफिसर
झंडूता उपमंडल के तहत झंडूता, ऋषिकेश में बीडीओ झंडूता सेक्टर ऑफिसर, पुलिस स्टेशन झंडूता के एएसआई संतोश कुमार, कलोल, तलाई में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सेक्टर ऑफिसर, पुलिस थाना तलाई से एएसआई से पृथीचंद, बरठीं में जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता सेक्टर ऑफिसर, पुलिस थाना झंडूता के एएसआई पुलिस सेक्टर ऑफिसर, स्वारघाट उपमंडल के तहत स्वारघाट और गंभरपुल में बीडीओ स्वारघाट सेक्टर ऑफिसर, पुलिस थाना स्वारघाट के एएसआई बलदेव चंद पुलिस सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.
वहीं, नैना देवी, कोट में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सेक्टर ऑफिसर, कोट थाना के तहत एएसआई भवानी शांका पुलिस सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव
ये भी पढ़ें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले