बिलासपुर: कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल सरकार सतर्क हो गई है. चीन से हिमाचल लौटे 147 लोगों में से 12 लोग बिलासपुर जिला से हैं. इन 12 मरीजों में से 10 मरीजों का 28 दिन का ट्रीटमेंट पूरा हो गया है लेकिन अभी भी 2 लोगों को स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन दे रहा है. हालांकि अभी तक जांच में इस तरह का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह का कहना है कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने तमाम व्यवस्थाएं कर रखी है. सर्दी, खांसी व जुकाम पीड़ित मरीजों को प्राथमिकता से जांच किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वह घबराएं नहीं बल्कि जागरूकता अपनाने के साथ ही सारी जानकारी रखें.
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चीन से वापस लौटे लोगों पर 28 दिन निगरानी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग उन पर लगातार नजर रख रहा है. बुखार, खांसी एवं छींक आना, सांस लेने में तकलीफ, थकान, गले में खराश यदि किसी को है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क करें. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 और 1100 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है.
ये भी पढ़ें: यहां है हिमाचल का दूसरा मिनी स्विजरलैंड, देवता शंगचुल महादेव का चलता है राज!