बिलासपुरः राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने जिले में घरेलू हिंसा व अन्य प्रताड़नाओं की शिकार महिलाओं की उपायुक्त कोर्ट में सुनवाई की. उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग द्वारा जिला बिलासपुर में घरेलू हिंसा तथा अन्य प्रताड़नाओं की शिकार 32 मामलों को सम्मन किया गया था.
डॉ. डेजी ठाकुर ने कहा कि सुनवाई के दौरान 24 वादी-प्रतिवादी उपस्थित हुए, जिसमें से 8 मामलों को आपसी समझौते के द्वारा बंद कर दिया गया और शेष मामलों को फिर सम्मन जारी किए जाएंगे ताकि उनका भी निपटारा सुनिश्चित बनाया जा सके.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर जिले में प्रत्येक माह इस प्रकार के कोर्ट का आयोजन किया जाता है, ताकि प्रताड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुनकर उनका निपटारा किया जा सके. इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदुवाला, लॉ आफिसर अनुज वर्मा, अधीक्षक मोहन सिंह राव सहित कई लोग उपस्थित रहे.