बिलासपुर: जिला के बिलासपुर कॉलेज में प्राध्यापक ने छात्रा के साथ फोन पर की हुई आपत्तिजनक बातों का मामला शिमला निदेशालय पहुंच गया है. शिमला निदेशालय ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन को इसकी रिपोर्ट सेक्रेटरी एजुकेशन को सौंपने को कहा है.
वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से गठित की गई कमेटी ने एक रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. यह रिपोर्ट गुरुवार को निदेशालय को बतौर ई-मेल के माध्यम से सौंपी गई है. जानकारी के अनुसार प्राध्यापक पर लगभग इस मामले की गाज गिर चुकी है. बता दें कि प्राध्यापक का पिछला रिकॉर्ड जांचा गया तो उसके खिलाफ अन्य कॉलेजों में भी आरोप लगे हुए हैं.
गौर रहे कि इससे पहले भी जब प्राध्यापक कुल्लू कॉलेज में था तो इस तरह का मामला सामने आया था. इस दौरान प्राध्यापक का तबादला अन्य जिला में किया गया था. इसके बाद अन्य कॉलेजों में भी प्राध्यापक पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं. बिलासपुर कॉलेज प्रशासन ने रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसे शिमला निदेशालय भेजा जा रहा है.
बता दें कि रिपोर्ट की जांच के बाद ही निदेशालय इसकी सुनवाई करेगा. उधर, बिलासपुर कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण का कहना है कि उन्होंने ई-मेल के माध्यम से रिपोर्ट शिमला निदेशालय भेज दी है. निदेशालय आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.