बिलासपुर: श्री नैना देवी में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से बेची जा रही दवाइयां जब्त की है. गुप्त सूचना मिलने पर मुख्यालय बिलासपुर से ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए श्री नैना देवी स्थित एक दवाई की दुकान में छापा मारा.
स्टोर से कई दवाइयां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब्त किया, जो बिना लाइसेंस के ही बेची जा रही था. टीम ने उन दवाइयों को जब्त कर सेक्शन 18c ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने पर श्री नैना देवी स्थित एक जनरल स्टोर पर विभाग की टीम ने रेड डाली. इस दौरान यहां पर कई ऐसी दवाइयां मिली, जो बिना लाइसेंस के ही बेची जा रही थी.
टीम ने उन दवाइयों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ श्री नैना देवी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बाढ़ आने से पहले मिलेगी सटीक जानकारी, रिसर्च में जुटे NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ