बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कई दशकों से पड़े कबाड़ का इस्तेमाल करके अस्पताल प्रशासन ने 20 बेड व दर्जनों टेबल बनवा दिए. कुछ समय से अस्पताल परिसर में चल रहे इस कार्य से अस्पताल प्रशासन का हर कर्मचारी खुश नजर आ रहा है.
ये कबाड़ अस्पताल प्रबंधन के लिए भी परेशानी बन चुका था. ईएनटी वॉर्ड के पास इस कबाड़ की वजह से अस्पताल परिसर का बड़ा हिस्सा घिरा हुआ था. इसकी बजह से इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था. अस्पताल प्रशासन को अन्य सामान रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
कबाड़ बन गया जुगाड़
ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने इस कबाड़ को हटाने का निर्णय लिया, लेकिन यहां पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने इस कबाड़ का इस्तेमाल करने की सोची. उन्होंने इस कबाड़ से अस्पताल के लिए बेड व टेबल तैयार करवा दिए.
20 बेड और दर्जनों टेबल किए तैयार
बेकार पड़े इस कबाड़ से 20 बेड और दर्जनों टेबल तैयार हो गए. वहीं, बिलासपुर अस्पताल के एमएस डॉक्टर एनके भारद्वाज का कहना है कि अभी तक काम चल रहा. बचे हुए कबाड़ को बाहर निकालकर बेड व टेबल बनाने की काम जारी है.
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सुरेश कश्यप