बिलासपुर: ननकाना साहिब पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल बिलासपुर इकाई व सिख समुदाय ने उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर बजरंग दंल के प्रांत संयोजक तुषार डोगरा ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.
तुषार डोगरा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग कि है कि पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाकर उन लोगों को मृत्यु दंड की सजा दी जाए. उन्होंने पाकिस्तान सरकार को चेतावानी देते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो सिख समुदाय अपने स्तर पर ऐसे लोगों को जवाब देगी. तुषार डोगरा ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता बरकरार रखने के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, घरों में दुबके लोग