ETV Bharat / city

बिलासपुर में युवक पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस - बिलासपुर की घुमारवी उपमंडल न्यूज

बिलासपुर की घुमारवी उपमंडल की पंचायत सेऊ के गांव नसवाल में एक युवक के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 452, 323 और 34  के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 5:42 PM IST

बिलासपुर: जिला के घुमारवीं उपमंडल की पंचायत सेऊ के गांव नसवाल में एक युवक के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 452, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि युवक के मामा ने घुमारवीं पुलिस से शिकायत की है कि रजनीश राणा सुबह घर की ऊपरी वाली मंजिल में सोया हुआ था, तभी घुमारवीं क्षेत्र के बाड़ी मझेड़वा गांव के प्रशांत धर्माणी व उसका दोस्त भोला सीधे उसके कमरे में घुस गए और उसके ऊपर लोहे की चीज से हमला कर दिया. जिससे रजनीश राणा को पीठ व अन्य शरीर के हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

बिलासपुर: जिला के घुमारवीं उपमंडल की पंचायत सेऊ के गांव नसवाल में एक युवक के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 452, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि युवक के मामा ने घुमारवीं पुलिस से शिकायत की है कि रजनीश राणा सुबह घर की ऊपरी वाली मंजिल में सोया हुआ था, तभी घुमारवीं क्षेत्र के बाड़ी मझेड़वा गांव के प्रशांत धर्माणी व उसका दोस्त भोला सीधे उसके कमरे में घुस गए और उसके ऊपर लोहे की चीज से हमला कर दिया. जिससे रजनीश राणा को पीठ व अन्य शरीर के हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

Intro:घुमारवी उपमड़ल की पंचायत सेऊ के गांव नसवाल मे एक युवक के साथ घर में घुस कर मारपीट का मामला सामने आया है बता दे कि युवक के मामा ने घुमारवीं पुलिस को Body:बाइट visualConclusion:घर में घुस कर युवक के साथ मारपीट

बिलासपुर (घुमारवी)

घुमारवी उपमड़ल की पंचायत सेऊ के गांव नसवाल मे एक युवक के साथ घर में घुस कर मारपीट का मामला सामने आया है बता दे कि युवक के मामा ने घुमारवीं पुलिस को शिकायत दी है कि मेरा भांनजा रजनीश राणा जो सुबह 13 तारीख को ऊपरी वाली मंजिल पर सोया हुआ था तो घुमारवी क्षेत्र के बाड़ी मझेड़वा गांव के प्रशांत धर्माणी व उसका दोस्त भोला अपनी गांड़ी हि. प्र. 23D 4800 सुबह छ: बजे कें करीब आए और सीधे कमरे में जाकर घुस गए तथा उसके उपर हमला कर दिया व किसी लोहे की चीज से उसपर हमला किया शोर मचाने पर देवराज व नंदलाल ने उनके चुंगल से रजनीश राणा को छुड़वाया है

रजनीश राणा को पीठ व अन्य शरीर के हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं तथा पुलिस ने युवक का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी गई है

घुमारवी थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं 452 ,323,34आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है तथा छानबीन की जा रही है ।

डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवालने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.