बिलासपुर: जिला के घुमारवीं उपमंडल की पंचायत सेऊ के गांव नसवाल में एक युवक के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 452, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि युवक के मामा ने घुमारवीं पुलिस से शिकायत की है कि रजनीश राणा सुबह घर की ऊपरी वाली मंजिल में सोया हुआ था, तभी घुमारवीं क्षेत्र के बाड़ी मझेड़वा गांव के प्रशांत धर्माणी व उसका दोस्त भोला सीधे उसके कमरे में घुस गए और उसके ऊपर लोहे की चीज से हमला कर दिया. जिससे रजनीश राणा को पीठ व अन्य शरीर के हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं.
डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.