बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर के भाखड़ा दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर खूब तंज कसे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भाखड़ा के समीप भर्ती नेला में सड़क का शिलान्यास और कोर्ट में विद्युत मंडल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी मौजूद थे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आदमी आम आदमी पार्टी कि सरकार पंजाब में पूरी तरह से विफल हो चुकी है और पंजाब में भ्रष्टाचार गुंडागर्दी का बोलबाला (Anurag Thakur on Aam Aadmi Party) है. पंजाब में सरकार आने के बाद 60 से ज्यादा हत्या वहां पर हो चुकी हैं और दिल्ली की सरकार भी पूरी तरह से डगमगा चुकी है. उनके स्वास्थ्य मंत्री पिछले 6 महीने से जेल में हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का पर्याय क्या होता है यह पंजाब की सरकार दिखाती है.
वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी ने जिस प्रकार से अपनी मां के जूते के तसमे बांधने का कार्य किया, उसे मीडिया ने बखूबी दिखाया और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी यह दिखाया, लेकिन देश की राष्ट्रपति जो कि एक आदिवासी है और एक पार्षद से राष्ट्रपति के पद तक पहुंची है उसका जो अपमान एक सांसद जोकि कांग्रेसी नेता ने किया है, यह नहीं दिखाया. इससे साफ तौर पर नजर आता है कि कांग्रेस के लिए महिला सम्मान सिर्फ सोनिया गांधी तक ही सीमित (Anurag Thakur on Congress Bharat Jodo Yatra) है.
ये भी पढ़ें: 32 वर्षों से भोरंज में भाजपा का एक छत्र राज, अब डॉ. धीमान के बागी तेवरों से बढ़ी उलझन