बिलासपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) में इन दिनों काफी संख्या में चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित हैं. एम्स प्रबंधन (AIIMS Management Bilaspur) ने लोगों से अपील की है कि वे सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए घर से बाहर न निकलें. जरूरी होने पर ही इलाज के लिए एम्स आएं. किसी मरीज को अगर कोई गंभीर बीमारी है और उसे पहली बार एम्स बिलासपुर में दिखाना है तो वह यहां पहुंच सकता है.
एम्स प्रबंधन (AIIMS management bilaspur appeals to people) ने लोगों से अपील की है कि लोग हेल्पलाइन नंबरों और टेलीमेडिसन की सुविधा से एम्स के चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ लें. कुछ ऐसे मरीज हैं जिनका उपचार एम्स बिलासपुर में पहले से हो रहा है तो वे टेलीमेडिसन के लिए शुरू की गई ई.संजीवनी एप्लीकेशन के माध्यम से एम्स बिलासपुर के सुपर स्पेशियलिस्टों की सुविधा ले सकेंगे.
इसके लिए उन्हें एम्स परिसर पहुंचने की जरूरत (AIIMS Hospital in Himachal) नहीं है. ई.संजीवनी एप्लीकेशन के साथ एम्स प्रबंधन ने कुछ नंबर भी जारी किए हैं. जिनके माध्यम से मरीज व इच्छुक लोग एम्स में चिकित्सकों से मिलने के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर पर पंजीकरण करवाएं: एम्स बिलासपुर में अगर किसी मरीज को अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी है और वह किसी दुर्गम स्थान से यहां पहुंचना चाहता है तो उसनकी मदद के लिए एम्स प्रबंधन की तरफ से अप्वाइंटमेंट के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
इन नंबरों के माध्यम से वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. मरीज अपना पंजीकरण लैंडलाइन फोन नंबर 01978-292563 पर करवा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल फोन नंबर 8219550572 और 9015480371 पर भी संपर्क कर अपना पंजीकरण करवाया जा सकता है. अगर कोई मरीज एम्स पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाना चाहता है तो उसे सुबह करीब आठ बजे पंजीकरण काउंटर पर पहुंचना होगा. यहां पर दिन में 11:30 बजे तक पंजीकरण किया जाता है. इसके बाद काउंटर बंद कर दिया जाता है.
वहीं, एम्स बिलासपुर के करीब सात से आठ चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के करीब 15 सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कुछ दिन से स्टाफ के सदस्यों के सैंपल चेक किए गए. कई कर्मियों व अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब उनके प्राइमरी व सेकेंडरी कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल की भी जांच की जा रही है. लोगों से अपील है कि वे जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें- Smartphone Security Tips: आपका स्मार्टफोन हो सकता है हैक, सेफ रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स