बिलासपुर: प्रदेश में पुलिस के नशे के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद नशे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में सदर थाना पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवती को चिट्टे के साथ पकड़ा है. पुलिस ने युवती से 1.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
पुलिस ने युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस की एक टीम नगर के डियारा सेक्टर में गश्त पर थी. इस दौरान व्यास गुफा के पास पैदल चल रही एक युवती पुलिस को देखकर घबरा गई. लड़की ने एक पुड़िया फैंकी जिसमें पुलिस ने 1.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
पुलिस की टीम ने चिट्टे की पुड़िया को कब्जे में लेते हुए युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में तय दामों से ज्यादा वसूलने वालों पर भी कार्रवाई, काटे गए चालान
ये भी पढ़ें: क्या हिमाचल में भी लगेगा पटाखों पर बैन? NGT ने 18 राज्यों को भेजा नोटिस